जोहार छत्तीसगढ़-कांकेर।
जिले के चारामा विकासखंड के महानदी तटवर्तीय गावों में भालूओं का कहर जारी है। प्रतिदिन क्षेत्र के गावों में जंगली भालुओं ने लोगों के घरों में,खेतखलिहानों में उत्पात मचा रहा है। इसी तारतम्य बीती रात्रि अरौद में स्थित दुर्गा मंदिर के ज्योति कलश में रखे 60 ज्योति कलश पर भालू टूट पड़े। जहां आस्था के सभी ज्योति कलश बुझ गए। जानकारी मुताबिक 7 अक्टूबर की मध्य रात्रि ग्राम के पुजारी ईश्वर पटेल के निवास स्थित देवी मंदिर के बाजू में स्थित ज्योति कक्ष जहां 60 ज्योति प्रज्जवलित किया गया था। ऊपर खपरैल वाले मकान के ऊपर दो भालुओं ने खपरैल,बांस,लकड़ी को चढ़कर तोड़ कर ज्योति कलश में प्रवेश कर ज्योति कलश से तेल पी गए। भालुओं के आवाज सुनकर पडोसी घासी पटेल ने पुजारी ईश्वर पटेल को जगाया। तब तक भालु उत्पात मचा रहे थे। किसी तरह उन्हें भगाया। लेकिन दूबार फिर से भालु प्रवेश कर बचे खुचे दीए को तोड़ दिया। घटना को देखने सुबह से गांव के लोगों की भीड़ लगी थी। पुजारी ईश्वर पटेल ने वन विभाग के फारेस्ट गार्ड यादव को जानकारी दिया। क्षतिग्रस्त,नुकसान हुए सामानों की जानकारियां ली जा रही है।