जोहार छत्तीसगढ़-तिल्दा।
बलौदाबाजार जिला ग्राम पंचायत सुहेला में 3 वर्ष से संचालित स्वामी आत्मानंदअंग्रेजी माध्यम स्कूल है,जहां पर सुहेला के साथ आस-पास के गांव के बच्चे अध्यन को हिंदी मीडियम एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आते हंै,वही ग्राम सिकारी केसली के एक छात्र विवेक साहू पिता विजय साहू जो की सुहेला आत्मानंद स्कूल में गाड़ी चलाते हंै,जिन्होंने लिखित शिकायत शिव सेना को एवम समाचार के माध्यम से खुलासा किया है,जहां पर भर्ती के एवज में एक बच्चे से 10 हजार की मांग की थी। जिसमे 8000 देने की बात कही।
पालक क्या कहते हैं
पालक की शिकायत पर शिव सेना जिला सचिव इंद्रजीत साहू एवम जिला अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद ने कार्रवाही करने की मांग की और शिक्षा अधिकारी शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि स्कूल के शिक्षक चंद्रभूषण मांडले और प्राचार्य दानेश्वर कोसले दाखिला के समय पैसा लेकर दाखिला दिलाते। है,जिसकी जांच हो। मिल जानकारी के अनुसार, 2024-2025 के दौरान कक्षा 1 और कक्षा 2 में दाखिले के लिए कुछ अभिभावकों से रिश्वत ली गई हैं। शिवसेना की त्वरित कर्रवाही की मांग शिवसेना के नेताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया है कि इस मामले में तुरंत कर्रवाही की जाए और दोषियों पर शख्त से शख्त कदम उठाया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कृत्य शिक्षा व्यवहार पर गंभीर धक्का है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सिमगा और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल समिति के अध्यक्ष को भी इस मामले की जानकारी दी है।
शिवसेना का बयान
शिवसेना अध्यक्ष ईश्वर निषाद उपाध्यक्ष केशव राम साहू व सचिव इंद्रजीत ने कहा, शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र में इस तरह के भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं। शिक्षा व्यवस्था में इस प्रकार की रिश्वतखोरी समाज को ध्वस्त करने वाली हैं और इसे किसी भी कीमत पर रोका जाना चाहिए। आगे की कर्रवाही का इंतजार अब सभी की निगाहे जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग पर है। जिसने जांच कर सही पाने पर कर्रवाही करने की बात कही है। कि क्या कदम उठाते हैं। अगर यह आरोप सही साबित होते हैं। वही शिक्षक और प्राचार्य अपने पर लगाए आरोप को बे बुनियाद बताए हंै,वही शिक्षा अधिकारी जल्द ही जांच कर कर्रवाही करने की बात कही।