जोहार छत्तीसगढ़-बीजापुर।
बीजापुर जिले के तोयनार में भाजपा नेता तिरुपति कटला की हत्या पूर्व एसपीओ किस्टैया झाड़ी के सुपुत्र के वैवाहिक समारोह में शामिल होकर वापसी के दौरान नक्सलियों ने धारदार हथियार से कर दी गई जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया था घटना लगभग 6 माह पहले की है 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों और परिजनों ने विधायक को बताया कि तोयनार सरपंच विजय पाल शाह 15 वर्षों से सरपंच पद पर रहकर ग्रामीणों के प्रत्येक सुख दु:ख में साथ रहा। सरपंच की गिरफ्तारी से वे काफी आहत हैं ग्रामीणों की भीड़ ने एक स्वर में परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक को बताया कि भाजपा नेता तिरुपति कटला को नक्सलियों द्वारा धारदार हथियारों से हमला के बाद सरपंच विजय पाल शाह के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया था लेकिन पुलिस ने भाजपा नेता तिरुपति कटला का सहयोग करने वाले सरपंच को ही आतंकवादी निरोधक कानून की धाराओं में गिरफ्तार किया जो एक राजनीतिक षडय़ंत्र से इंकार नहीं किया जा सकता। सरपंच के परिजनों से मिलने विधायक तोयनार पहुंचने की सूचना मिलते ही तोयनार क्षेत्र के सरपंचों सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि हालांकि हम सभी ग्रामीण कटला परिवार के साथ हैं तिरुपति कटला की हत्या का दुख हम सभी को है लेकिन एक चुने हुए सरपंच पर आतंकवादी निरोधक कानून की धाराओं में गिरफ्तार कर पुलिस की कार्यवाही पर हमें ऐतराज है।