Home खेल जोकोविच के खिलाफ अपना रिकॉर्ड बेहतर करने उतरेंगे फेडरर

जोकोविच के खिलाफ अपना रिकॉर्ड बेहतर करने उतरेंगे फेडरर

95
0

दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रविवार को ग्रास कोर्ट पर नवां खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे और उनके सामने होगी नंबर एक खिलाड़ी सार्बिया के नोवाक जोकोविच की. फेडरर ने राफेल नडाल को और जोकोविच ने रॉबर्टो बातिस्ता आगुत को हरकार खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. वैसे तो जोकोविच की तुलना में फेडरर अधिक अनुभवी है, लेकिन जब भी दोनों आमने सामने हुए है, अधिकतर बार जोकोविच ने बाजी मारी, यहां तक कि ग्रैंड स्लैम में भी जोकोविच में का पलड़ा भारी रहा.

जोकोविच फ़ेडरर पर भारी

फ़ेडरर और जोकोविच के बीच अब तक कुल 47 मुकाबले हुए हैं. जोकोविच ने जहां 25 मुकाबले अपने नाम किए हैं तो वहीं फेडरर ने 22 मैच जीते हैं. कुल मैचों में से ग्रैंड स्लैम में जोकोविच 9–6 से आगे हैं. इसमें 15 ग्रैंड स्लैम मैच शामिल हैं, जिनमें से चार फाइनल थे. साथ ही रिकॉर्ड दस सेमीफाइनल मुकाबले भी थे.

फेडरर अपने शुरुआती मैचों के दौरान हावी रहे. 2010 के अंत तक फ़ेडरर 13–6 से आगे चल रहे थे, लेकिन जोकोविच ने 2016 में हेड टू हेड पर कब्जा कर लिया. इसकी वजह उनका 2011 से 19 जीत और 9 हार का शानदार रिकॉर्ड रहा.

अब तक फेडरर एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने जोकोविच को सभी चार ग्रैंड स्लैम में हराया है और इसी तरह जोकोविच एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने फेडरर को सभी चार ग्रैंड स्लैम में हराया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here