Home Uncategorized ट्रेलर कि चपेट में आने से  महिला कि मौत, गुस्साए लोगों ने...

ट्रेलर कि चपेट में आने से  महिला कि मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम

873
0

जोहार छत्तीसगढ़ – घरघोड़ा।

घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ट्रेलर कि चपेट में आने से  महिला कि मौत होने कि जानकारी मिल रही है। जानकारी अनुसार निर्मला बिलुँग पति प्रकश डूंगडूंग निवासी वार्ड 5 कि अज्ञात ट्रेलर कि चपेट में आने से मौत हो गई है मृतिका निर्मला सुबह 7 बजे सायकिल से काम करने के लिए जन मित्रम स्कूल जा रही थी उसी समय बाय पास सड़क में अज्ञात ट्रेलर कि चपेट में आ गई । जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई, सूचना पर घरघोडा 112 ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया है।

वही महिला कि मौत कि सूचना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है और घटना से गुस्साए लोगों ने मृतक महिला के परिजनों को उचित मुआवजा और घटना कारित ट्रेलर को पकड़ने कि मांग को लेकर घरघोड़ा बाय पास रोड में चक्का जाम कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here