जोहार छत्तीसगढ़ -सुकमा।
नक्सल उन्मूलन अभियान की कड़ी में कोंटा एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त टीम सर्चिंग हेतु ग्राम पातादुलेड़ की ओर गई। जहां नक्सलियों द्वारा लगाये गए 6 किलोग्राम वजनी 1 पाईप बम बरामद किया गया।
इसी क्रम में थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत छोटेकेड़वाल के जंगल से पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाए गए 1 भरमार बंदूक, 5 नक्सल फ्लेग/बैनर, 42 फटाके, डीसी कनेक्टर, एक्सटेंशन बोर्ड, स्पीकर, यूनीफार्म लाइन एड, रायफल ऑइल, नट-बोल्ट 1 किग्रा, स्टील छर्रा, 2 सोल्डर गन, सोल्डरिंग प्लेट, सोल्डरिंग वॉयर, डिजीटल मल्टीमीटर, 5 चार्जबल बैटरी, 7 सामान्य बैटरी, 2 टार्च, एलईडी बल्ब, 7 नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कोर्डेक्स वॉयर 10 मीटर, वॉयर कटर, एम्युनेशन पोच, पिट्ठु बैग, जैकेट एवं 4 नक्सल नोट बुक बरामद किया।