Home छत्तीसगढ़ महज कागजों में सिमट रहा, पेलमा गांव का विकास … सरपंच-सचिव सीसी...

महज कागजों में सिमट रहा, पेलमा गांव का विकास … सरपंच-सचिव सीसी रोड और नाली कागजों में ही कर दिया निर्माण

504
0


इन दिनों ग्राम पंचायत में सरपंच-सचिव द्वारा मिली भगत कर लाखों रुपए डकारने का मामला लगातार सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पर ग्रामीण आरोप लगाया है कि सरपंच-सचिव ने ग्राम विकास कार्य में आये राशि को बिना काम किए राशि आहरण कर लिया है, शासकीय राशि गमन करते हुए कागजों में ही गांव का विकास करना बता रहे हैं। पूरा मामला रायगढ़ जिला के जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत पेलमा का है, जहां पर ग्रामीणों द्वारा सरपंच-सचिव के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है, ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत पेलमा में सीसी रोड निर्माण होना था। जो कि 2021 में ही उसकी राशि निकाल ली गई है। और आज तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया, सड़क निर्माण नहीं होने से आज भी ग्रामीण समस्या से जूझ रही है, वहीं आगे ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती में कीचड़ से बचाव के लिए नाली निर्माण का भी राशि 2023 में निकाल लिया गया है। जो अभी तक कुछ भी कार्य हुआ नही है। सीधा-सीधा कह सकते हैं, ग्राम पंचायत पेलमा में सरपंच-सचिव ने जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। इधर ग्रामीणों ने कई बार सचिव को इस संबंध में कहा लेकिन सचिव के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत में ऐसे और भी कार्य कगजों दिखाते हुए सचिव-सरपंच खेल किया जा रहा है। वहीं ग्राम पंचायत विकास कार्य को लेकर चिंतित एवं समस्याओं से घिरे ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही वे उच्च अधिकारियों को ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत करने जायेंगे। अगर उच्च अधिकारियों द्वारा शिकायत पर जल्द संज्ञान और भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं करेगे तो हम आंदोलन या उच्च कार्यालय की घेराव करने के लिए बाध्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here