जोहार छत्तीसगढ़-कसडोल।
बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम चुरेला निवासी लक्ष्मी प्रसाद साहू ने जिले के प्रभारी मंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री टंक राम वर्मा से सौजन्य मुलाकात कर राजस्व निरीक्षक सत्यप्रकाश ध्रुव पर गंभीर आरोप लगाए हैं और जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। लक्ष्मी प्रसाद साहू ने जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा को आवेदन दिया है और आवेदन में कहा गया है कि ग्राम चुरेला में स्थित भूमि 639/15 शासकीय रोड किनारे स्थित भूमि है मूल खसरा नंबर 639 का नक्शा का बटांकन नहीं हुआ था जिसका नाजायज फ ायदा उठाते हुए पीछे की भूमि 639/4 रब्बा 0.018 हे. की भूमि को नक्शा काटकर राजस्व निरीक्षक सत्यप्रकाश ध्रुव के द्वारा सुरितराम पिता रामभरोस और दुलेश्वरी साहू पति रतिराम साहू निवासी चूरेला से मिली भगत करके खसरा नंबर 339/15 के जगह में 339/4 को रोड किनारे की भूमि दर्शा दिया गया एवं रोड किनारे की भूमि जो सरकारी जमीन है उसे सुरितराम द्वारा दुलेश्वरी साहू के नाम पर बिक्रीनामा रजिस्ट्री कर दिया गया है। मूल खसरा नंबर 639 कुल 23 बटा में है जिसका नक्शा में बटांकन नहीं हुआ है। ग्रामीण लक्ष्मी प्रसाद साहू ने आगे आवेदन में कहा है कि राजस्व निरीक्षक द्वारा 639/4 को शासकीय भूमि रोड किनारे में भूमि स्वामी भूमि दर्शाने के लिए मनमाना बगैर अलग बगल के भूमि स्वामी से पूछताछ किए बिना मनमाने तरीके से नक्शा काटा गया है जो न्याय हित में योग्य नहीं है। इस पूरे मामले में आवेदन प्राप्त होने के बाद खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री टंक राम वर्मा ने आवेदन को बिलाईगढ़ एसडीएम को मार्क किया है और विस्तृत जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा है। वही इस पूरे मामले में राजस्व निरीक्षक सत्य प्रकाश ध्रुव ने कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं सब निराधार है पूर्व में जो पटवारी लाकेश मानिकपुरी वहां पर पदस्थ थे उनके द्वारा नक्शा काटा गया है और लक्ष्मी प्रसाद साहू के द्वारा शासकीय जमीन को हड़पने का प्रपंच किया जा रहा है।