Home छत्तीसगढ़ गौ सेवा सरंक्षण के लिए 15 हजार किलोमीटर पदयात्रा करने वाले मोहम्मद...

गौ सेवा सरंक्षण के लिए 15 हजार किलोमीटर पदयात्रा करने वाले मोहम्मद फैज खान को नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने किया सम्मानित, भारत के महान व्यक्तित्व हीरा हैं फैज खान – श्याम गुप्ता

67
0

जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
सिंधु नदी उदगम स्थल ले लद्दाख से जल लेकर गौ सेवा संरक्षण सद्भावना पदयात्रा 15000 किलोमीटर 20 जनवरी2020 तक मां वैष्णो देवी में पदयात्रा के समापन हुआ। जिस पवित्र पदयात्रा कार्यक्रम नेतृत्व मोहम्मद फैज खान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सयोंजक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय गौ सेवा प्रकोष्ठ के सयोंजक के साथ में लागातार पदयात्रा में उनके साथ रहे कैलाश चंद्र वैष्णव ने उनके साया बनकर ऐसे महान देशभक्त को जो भारतीय संस्कृति के प्रकृति संरक्षण से जुड़े भारतीय देशी गायों के कम होने से मानव जीवन में होने वाले प्रभाव के कारण जन जागरूकता ऐतिहासिक पदयात्रा किये जो मुस्लिम समुदाय में हीरा बनकर चमके है जो अपने धर्म के साथ-साथ सभी धर्म पंथ के सम्मान करते है उनके द्वारा लागातार राष्ट्रीय विचार धारा को लेकर देश हित में सेवा कार्य चलते रहता है जिनके जज्बे को सैल्युट करते हुए दिल्ली से आकस्मिक रायगढ़ दौरे के दौरान मोहम्मद फैज खान को नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय विचार धारा से विख्यात नाम श्याम कुमार गुप्ता ने सम्मानित करते हुए कहा कि फैजभाई देश के महान व्यक्तित्व हीरा है।

हम आपके राष्ट्रीय विचार धारा के कार्यक्रम संदेश के साथ है हमेशा रहेंगे देश को तोडऩे वाले की कमी नहीं है पर जोडऩे वाले हीरे कम है जिसके लिए देशहित में सभी देशभक्तों को आगे आकर देश को बचाना होगा भारतीय संस्कृति को बचाना होगा साथ में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से जुड़े संभाग से पदाधिकारी सैय्यद इफ्तेखार चिंटू एवं पदाधिकारी साथी उपस्थित रहे ज्ञात रहे रेन्शी श्याम कुमार गुप्ता राष्ट्रीय विचार धारा से शुरू से जुड़कर कई देशभक्ति कार्यक्रम संदेश करते रहे हैं 13 फरवरी 1996 रमजान पवित्र माह के समय 1 महीने के रोजा उपवास रहकर रायगढ़ से सर्वधर्म सद्भावना पदयात्रा रायगढ़ के बूढ़ी मां मंदिर, गुरुद्वारा, नटवर स्कूल के पास मस्जिद, संजय मैदान डीपो रोड चर्च से मत्था टेक कर लूथरा शरीफ फि र रतनपुर महामाया मंदिर में जाकर पदयात्रा के समापन किये थे 250 किलोमीटर की उनके तिरंगा प्रेयर अभियान चाहे वो किसी भी धर्म पंथ से हो तिरंगा को अपने पूजा स्थान पर रखकर पूजा इबादत प्रेअर जरूर करें जिससे राष्ट्रीय विचार धारा विकसित होगी जिनके उद्देश्य हमेशा देशहित में युवाओं को सही दिशा मार्गदर्शन देना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here