Home छत्तीसगढ़ बेमेतरा का नवयुवक कवर्धा के रानी देहरा जलप्रपात से हुआ लापता

बेमेतरा का नवयुवक कवर्धा के रानी देहरा जलप्रपात से हुआ लापता

138
0

 

जोहार छत्तीसगढ़ – बेमेतरा।

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा कबीरधाम जिले के बोडला थाना अंतर्गत रानीदहरा जलप्रपात में अपने 6 दोस्तों के साथ नहाने गया था। तभी वह अचानक युवक तुषार साहू जिसकी उम्र 21 वर्ष है जो नयापारा के वार्ड नंबर 16 का निवासी है। गहरे पानी में जाने के बाद लापता हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, तुषार साहू अपने 6 दोस्तो के साथ रानी दहरा जलप्रपात घूमने गया था। लापता युवक बेमेतरा जिले के नवापारा का रहने वाला बताया जा रहा है। मौके पर बोडला पुलिस मौजूद है और युवक को ढूढ़ने के लिए एनडीआरएफ की टीम देर रात तक लापता युवक को ढूढने में लगी हुई थी। लेकिन अब तक युवक का पता नही चल पाया है। आज सुबह से ही एन डी आर एफ की टीम लापता युवक को ढूढने में लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here