Home छत्तीसगढ़ घंटों इंतजार करते रहे रूवांफूल के ग्रामीण, जांच करने नहीं पहुंचे टीम,...

घंटों इंतजार करते रहे रूवांफूल के ग्रामीण, जांच करने नहीं पहुंचे टीम, ग्रामीणों में नाराजगी

637
0

 

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। 2 अगस्त को रूआफ ूल पंचायत की 50 सें भी अधिक महिलाएं राशन डीलर के भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल के पास पहुंची थी। तब सभी महिलाओं ने एसडीएम के समक्ष डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पिछले 4 महीनों से डीलर द्वारा हितग्राहीओं का फिं गर लेकर राशन नहीं दिया जा रहा। जिस कारण उनके परिवार की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन और बिगड़ती जा रही हैं। महिलाओं की व्यथा सुन एसडीएम ने तत्काल जांच हेतु तहसीलदार एवं फूड इंस्पेक्टर को निर्देशत किया था, और ग्रामीणों को 10 बजे पंचायत भवन में रहने को कहा गया था, पंचायत भवन में जांच दल द्वारा आप लोगों का बयान लेंगे। एसडीएम के अश्वासन पर महिलाएं यह सोचते हुए वापस चली गई की अब उनके शिकायत पर कार्यवाही होगी। लेकिन ग्रामीण जांच दल का इंतजार बारिश में भीगकर करते रहे, पर कोई ग्रामीणों की बयान लेन नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि एसडीएम साहब सभी को 10 बजे पंचायत भवन में रहने बोला था, लेकिन 4 घंटे इंतजार करने के बाद भी जांच टीम का कोई भी ग्रामीणों से मिलने नहीं पहुंचे।

* रात से क्षेत्र में भारी बारिश हो रहे हैं और ग्राम पंचायत सचिव अनुपस्थित होने के कारण जांच टीम जांच करने नहीं पहुंच पाए हैं। जांच टीम कल जांच करने जाएंगे।

डिगेश पटेल अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here