जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
विधायक रायगढ़ एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल से विष्णु देव साय सरकार ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि के जरिए महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की खरीद और स्थापना के लिए उपयोग की जाएगी। ओपी चौधरी की इस पहल के बाद मरीजों को उच्चस्तरीय एवम बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुख्य बजट के नवीन मद के अंतर्गत चिकित्सा शिक्षा और उपकरणों की खरीद के लिए बजट का प्रावधान भी कर दिया। विदित हो कि रायगढ़ मेडिकल कॉलेज ने पकरण खरीद के लिए प्रस्ताव बनाकर दिया था जिस पर वित्त विभाग ने बिना देर किए स्वीकृति प्रदान कर दी। मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राशि स्वीकृत की गई है। इससे मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त होगी और वे आधुनिक उपकरणों के साथ प्रशिक्षित हो सकेंगे। साथ ही मरीजों को बेहतर और स्तरीय उपचार की सुविधा प्राप्त होगी। मेडिकल कॉलेज के सर्वसुविधायुक्त होने से दूर-दूराज और ग्रामीण इलाकों के मरीजों को बड़े शहरों की ओर देखना नही पड़ेगा। राज्य सरकार चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में लगातार काम कर रही है।