Home छत्तीसगढ़ हाई स्कूल कटई जाने वाले रोड की हालत गंभीर, स्कूली बच्चे व...

हाई स्कूल कटई जाने वाले रोड की हालत गंभीर, स्कूली बच्चे व ग्रामवासियों ने जताई नाराजगी

255
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेतेतरा।
बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायत कटई के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कटई जाने वाले रास्ता की हालत गंभीर स्कूली बच्चे और ग्रामवासियों को आने जाने में हो रही परेशानियां मगर इस रास्ते पर इस कदर तीन दिन की बारिश की बौछार और अब बरसात भी आ गई है तो बरसात में बारिश होना तय है मगर रोड का बनना तय नहीं हो पा रहा और इस तरह का आलम जिसमें स्कूली बच्चे व ग्रामवासियों किसान कों इसी कीचड़ रोड से होकर तो जाना हि पड़ेगा। अभी वर्तमान में तीन दिन की बारिस में रोड की हालत इतनी खराब है की देखने का मन नहीं करता तो लोग बाग चले कैसे मगर जिनकों जाना है यह तो कीचड़ से होकर जाएंगे। लेकिन इस रोड से स्कूली बच्चे पैदल जाते हैं लेकिन मोटर साइकिल वाले तो खड़ा करके ही जा पाएंगे। इस तरह से देखा जाये तो वास्तव में स्तिथि इतनी भयानक हो गई है की अगर किसी को हॉस्पिटल भी जाना हो तो एम्बुलेंस की सुविधा उन रास्ते पर नहीं मिल पाएंगी। अगर सुख दु:ख की स्थिति में हो तो उस भी मुश्किल से जायेगा उस स्थित से निकालना और इस रोड की कारण अब तक स्कूली बच्चे व जनता इतनी परेशान हो गई कि आज तक रोड नहीं बन पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here