Home छत्तीसगढ़ विश्व आदिवासी दिवस के सम्बन्ध में विकासखंड स्तरीय सर्व आदिवासी समाज की...

विश्व आदिवासी दिवस के सम्बन्ध में विकासखंड स्तरीय सर्व आदिवासी समाज की बैठक संपन्न

88
0

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के सम्बन्ध में विकासखंड स्तरीय सर्व आदिवासी समाज की बैठक संपन्न

जोहार छत्तीसगढ़:- धरमजयगढ़

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने की संबंध में धरमजयगढ़ में विकासखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई है, जिसमें विकासखंड स्तर के समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें। बैठक पुरखा शक्ति, संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रार्थना कर प्रारंभ किया गया। बैठक में उपस्थित सभी समाज प्रमुखों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए सुझाव दिए। सभी सुझावों को देखते हुए सर्व सहमति से धरमजयगढ़ राजमहल के प्रांगण मैदान में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने की निर्णय लिया गया हैं। बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा भी तय की गई हैं। जिसमें समाज के जाति कुल आधारित वेश भूषा, आदिवासी पारंपरिक एवं छत्तीसगढ़ीया वेष भूषा के साथ पैदल रैली यात्रा बिरसा मुंडा चौक से होकर पूरे नगर का भ्रमण किया जाएगा। जिसके बाद क्षेत्र के सभी आदिवासी समाज के अध्यक्षों का उद्बोधन के साथ आदिवासी एवं छत्तीसगढ़ीया लोक नित्य कला प्रस्तुत की जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से समाज प्रमुख महेन्द्र सिदार ब्लॉक अध्यक्ष, कनसराम राठिया, बलराम एक्का, ओम प्रकाश राठिया , डॉ श्रीराम राठिया, वी खलखो, मोहन लकड़ा, देवधर कुजूर, प्रेमसाय लकड़ा, बिहारी राठिया, फतेहसिंह राठिया, सेवक राम राठिया, मनोहर राठिया, रायसिह राठिया, गुड्डू राठिया, सेवक राम राठिया, छोटू राठिया, एवं अन्य समाज प्रमुख उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here