Home छत्तीसगढ़ एक साथ उठी तीन अर्थियां, गांव में फूटा आंसुओं का सैलाब, जहरीले...

एक साथ उठी तीन अर्थियां, गांव में फूटा आंसुओं का सैलाब, जहरीले कुएं से हुई तीन मौतें

542
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
बेमेतरा के कुआ गांव में तीन लोगों की असमय मौत के बाद मातम पसरा है। शनिवार को कुएं की सफाई के दौरान गैस का रिसाव हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की असमय मौत हो गई। रविवार को जब तीन लोगों का अंतिम संस्कार हुआ तो पूरा गांव गमगीन हो गया। जहरीले कुएं में हुई मौत से कुआ गांव मातम में डूबा हुआ है। शनिवार को गैस रिसाव की वजह से यहां एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई। रविवार को तीनों लोगों की अर्थियां एक साथ उठी तो पूरा गांव रो पड़ा, अलग-अलग परिवार के तीन लोग इस हादसे का शिकार हुए इन लोगों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। बेमेतरा का कुआं गांव रो रहा बेमेतरा का कुआं गांव जहरीले कुएं में मौत की घटना से रो रहा है रविवार को गांव के मुक्तिधाम में तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। तीनों लोगों को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा, जब एक साथ तीनों अर्थियों को उठाया गया तो गांव में चीख पुकार मच गई। सभी लोगों की आंखें गम और आसुओं से भरी हुई थी। दुख की इस घड़ी में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल शामिल हुए मंत्री दयाल दास बघेल अंतिम यात्रा में हुए शामिल इस हादसे में मरे गए तीनों लोगों के परिवार से मंत्री दयाल दास बघेल शामिल हुए, उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की इसके साथ ही इस हादसे में मुआवजे का ऐलान किया। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने तीनों लोगों की असमय मौत पर दुख जताया और शासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को त्वरित रूप से 25-25 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान कर दिया। इस हादसे से व्यथित हूं,मेरी भगवान से प्रार्थना है कि मृतकों के परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें यह घटना दुखदायी है। पूरी घटना शनिवार को बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के कुआं गांव में घटी कुएं के अंदर सफ ाई करने गए आत्माराम साहू बेहोश हो गए उसके बहाद उन्हें बचाने के लिए रामकुमार ध्रुव और राकेश साहू भी गए। ये दोनों भी जहरीली गैस की जद में आ गए इस तरह तीनों लोगों की मौत कुएं के अंदर हो गई। शनिवार शाम को तीनों लोगों के शव को एसडीआरएफ की टीम ने निकाला रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया और फिर अंतिम संस्कार हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here