जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध कबाड़ पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी द्वारा अवैध कबाड़ के धंधा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया था। लेकिन इसके बाद भी धरमजयगढ़ क्षेत्र अवैध कबाड़ खरीद करने का धंधा जोरो से चल रहा है। शहर के बड़े कबाडिय़ों द्वारा गांव-गांव में अवैध कबाड़ खरीदने के लिए दुकान खोलकर बैंठे हैं। इस अवैध कबाडिय़ों के दुकान में चोरी की समान को बड़े ही आसानी से बेचे सकते हैं। चोरी की समान बड़े आसानी से खरीद बिक्री होने के कारण चोरी की घटना में इजाफा हो रहे हैं। आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे शासन द्वारा बनाए यात्री प्रतिक्षलय की दरवाजा की चोरी हो गये हैं। पुलिस को इस अवैध कबाड़ की धंधा करने वालों पर और भी कड़ी कार्यवाही लगातार करते रहना चाहिए ताकि चोरी का समान खरीद न हो सकें।