Home छत्तीसगढ़ खबर का असर: बेलगाम फ्लाईएश वाहनों पर तहसीलदार ने की कार्यवाही, चालको...

खबर का असर: बेलगाम फ्लाईएश वाहनों पर तहसीलदार ने की कार्यवाही, चालको को दी हिदायत शहर के भीतर 20 किलोमीटर स्पिड से अधिक ना हो वाहनों की रफ्तार

850
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ की सड़कों पर बेलगाम दौड़ रही फ्लाईएश वाहनों की खबर लगातार हमारे द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया जा रहा है। ओवरलोड एवं तेज रफ्तार के कारण आये दिन क्षेत्र में सड़क हादसे हो रहे हैं जिस पर रोक नहीं लग रहे थे, इन सभी मुददों को गंभीरता से हमारे द्वारा समाचार के माध्यम से शासन-प्रशासन तक पहुंचाय गया, जिस पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन ने आज बेलगाम तेज रफ्तार एवं ओवरलोड फ्लाईएश वाहनों पर तहसीलदार धरमजयगढ़ भोजकुमार डहरिया ने चालनी कार्यवाही किया है। कार्यवाही के साथ ही साथ वाहन चालकों को कड़ी चेतावानी देते हुए शहर के भीतर वाहन की रफ्तार 20 किलोमीटर रखने की हिदायात दी है। वहीं तहसीलदार ने बताया कि ओवरलोड एवं तेज रफ्तार वाहनों की शिकातय बार-बार आ रही थी, शिकायत को देखते हुए उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त हुआ था कि फ्लाईएश की ओवर लोड एवं तेज रफ्तार के कारण आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटना पर काबू पाने कि लिए इन वाहनों की जांच कर कार्यवाही करें। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आज यह कार्यवाही किया गया है। यहा कार्यवाही निरंतर चलता रहेगा ताकि क्षेत्र की जनता सुरक्षित महसूस करें।

Oplus_131072

कार्यवाही की खबर लगते ही सड़क पर खड़ाकर गायब हो गये ट्रक चालक

जिला प्रशासन द्वारा सुबह से ही यातायत पुलिस को धरमजयगढ़ भेज दिया गया था ओवरलोड फ्लाईएश वाहनों पर कार्यवाही करने, लेकिन तहसीलदार टीएल मीटिंग में होने के कारण कार्यवाही करने में देरी हो गई। जैसे ही कार्यवाही की खबर फ्लाईएश वाहन चालकों को हुई तो चालक जहां पहुंचा था वहीं पर ट्रक को खराब होने का बाहना करते हुए वहीं सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया और ट्रक चालक गायब हो गये, वहीं गाड़ी में पेड़ा का छोटा-छोटा डगाल लगा दिया गया यहा दिखाने के लिए कि गाड़ी खराब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here