Home समाचार थोक महंगाई से मिली राहत, आलू सस्ता होने और फ्यूल प्राइस घटने...

थोक महंगाई से मिली राहत, आलू सस्ता होने और फ्यूल प्राइस घटने का असर

221
0

जून में थोक मंहगाई के मोर्चे पर राहत मिली है. जून में थोक मंहगाई 2.02 फीसदी पर रही है जो मई में 2.45 फीसदी रही थी. आपको बता दें कि अप्रैल की थोक मंहगाई दर 3.07 फीसदी से संशोधित करके 3.24 फीसदी कर दिया गया है. थोक महंगाई दर में गिरावट की प्रमुख वजह खाने-पीने की चीजों, ईंधन और बिजली की दरें कम होना है. इसे देखते हुए रिजर्व बैंक मौजूदा वित्त वर्ष की बाकी अवधि में प्रमुख ब्याज दरें और घटा सकता है.

आंकड़ों पर एक नज़र-

>> महीने दर महीने आधार पर जून में खाने-पीने चीजों की थोक मंहगाई दर 5.10 फीसदी से घटकर 5.04 फीसदी रही है. वहीं प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई मई के 6.16 फीसदी से बढ़कर 6.72 फीसदी पर बढ़ गई है.

> जून में ईंधन-बिजली की थोक मंहगाई दर में कमी आई है ये मई के 0.98 फीसदी से घटकर -2.20 फीसदी पर आ गई है. महीने दर महीने आधार पर जून में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक मंहगाई दर 1.28 फीसदी से घटकर 1.94 फीसदी रही है. वहीं नॉन- फूड आर्टिकल्स की थोक मंहगाई 6.23 फीसदी से घटकर 5.06 फीसदी पर आ गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here