भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार है. शुक्रवार को ही राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वह सदन में विश्वासमत हासिल करना चाहते हैं. कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार से इसके लिए समय तय करने का अनुरोध किया है.
कुमारस्वामी की यह घोषणा विपक्ष के लिए चौंकाने वाली थी. सदन के पहले ही दिन यह घोषणा कर के कुमारस्वामी को विपक्ष की आलोचना का सामना भी करना पड़ा. दरअसल, सदन में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दिए जाने के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा यह मुद्दा उठाये जाने पर विपक्षी दल बीजेपी ने इसकी आलोचना की.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ‘अविश्वास प्रस्ताव पर हमें कोई आपत्ति नहीं है. हम सोमवार तक इंतजार करेंगे. सोमवार को हम अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार हैं.’