जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
रायगढ़ के श्री ओम ज्वेलर दुकान कर्मचारी के हाथों से छीन ले गए लाखों के जेवरात। दरअसल मामला रायगढ़ के थाना चक्रधर नगर क्षेत्र अंतर्गत श्री ओम ज्वेलर दुकान का है, रोज की तरह दुकान बंद करते वक्त जेवरात को बैग में रख कर कर्मचारी निकलने की तैयारी में थे। बैग में जेवरात रख कर पकड़ रखे थे जिसके बाद कुछ लुटेरे हेलमेट पहन कर इस घटना को दिए अंजाम। पूरी घटना को देख कर यह संधे लगाया जा सकता है। की कही न कही रैकी की गई हो। सीसीटीव्ही को भी खंगाला गया जिसमें साफ तौर पर कैद हुई लुटेरे की तस्वीर जिसमें सीबीजेड बाइक पर सवार था एक अज्ञात शक्श जोकि धीरे-धीरे चल रहा था और दूसरा अज्ञात शक्श दुकान के आसपास में खड़े हो कर इंतजार कर रहा था। दो युवतियों को निकलने का जिसके बाद जैसे ही बैग को पकड़कर दुकान से स्टाप गल्र्स बाहर निकाली थोड़ा दूर जाने के बाद मिश्रा काम्प्लेक्स की ओर जा रही थी। दोनों स्टाफ कर्मचारियों को बाल खींचकर दो बैग में सोने चांदी से भरा छीनकर नौ दो ग्यारह हो गये जहां आसपास के लोगों ने स्थानीय मदद करते हुए पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शहर की तीसरी आंख में कैद हुए लुटेरे की तस्वीर और दिखा दो लुटेरे जोकि हेलमेट पहने हुए और काले कलर का कैफरी पहने थे।
जानिए क्या कहा दुकानदार
श्री ओम ज्वेलर के संचालक नटवर अग्रवाल ने बताया इस घटना के दौरान कितने लाख की जेवरात है यह अभी कहना संभव नहीं है, क्योंकि कितना था और कितना लेकर गए और कितना गिरा जिसे अनुमानित रकम तकरीबन 30 लाख से ऊपर का बताया गया। फिलहाल गिनती और क्या-क्या लूटपाट हुआ है। दुकान की सीसीटीवी देखकर अनुमान लगाया जाएगा कि कितने लाख के जेवरात थे। फिलहाल दुकानदार द्वारा यह भी बताया गया उसके दुकान की पूर्व में रैकी की जा रही थी। जिसको लेकर दुकानदार ने अपने नजदीकी थाना चक्रधर नगर में इसकी सूचना पूर्व में दी गई थी, सूचना के दौरान एक व्यक्ति संदीप कुर्रे नामक जो की मालीडीपा का निवासी है। जिसके बाद पुलिस कई बार उसके घर गई परंतु कई दिनों तक संदीप रफू चक्कर हो रखा था।