पुलिस के हत्थे चढ़े बांग्लादेश व कैमरून मूल के 2 अंतराष्ट्रीय ठगों सहित 4 साइबर ठग
जोहार छत्तीसगढ़ – बिलासपुर।
बिलासपुर पुलिस द्वारा वॉट्सऐप एवं टेलीग्राम ऐप के माध्यम से प्रलोभन देकर प्रार्थी से कुल 27,80,510 रूपये की ठगी करने की रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल धारक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया। जांच हेतु विशेष टीम गठित कर पुलिस टीम हिमाचल प्रदेश के शिमला व सोलन भेजी गई और वहां से आरोपी प्रियांशु रंजन, मो. शोबुल (बांगलादेशी), राजवीर सिंह व टेमकु कार्ल नगेह (केमरूनियन) को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों से 2 लैपटाप, 4 मोबाइल फोन, 6 ए.टी.एम. कार्ड, 2 पासपोर्ट एवं विभिन्न बैंको के पासबुक जप्त किए गए हैं। साथ ही प्रार्थी को अब-तक ठगी किये गये रूपये में से करीब 9 लाख रूपये वापस लौटाए गए हैं और आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 199/2024 धारा 420, 201, 34 भा.द.वि. एवं 66(डी) आई.टी एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।