जोहार छत्तीसगढ़-कसडोल।
बलौदा बाजार जिले के कसडोल क्षेत्र के नदियों से रेत का परिवहन कर ग्राम हसुवा और बलौदा के खाली प्लाटों में डंप की जा रही है। इसके बाद इस अवैध रेत को आस पास क्षेत्र में खुलेआम विक्रय किया जाता है। इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस थाना के साथ ही खनिज विभाग के अधिकारियों को भी है। इसके बाद क्षेत्र के अंदर यह कारोबार खुलेआम चल रहा है।
विधायक ने की कार्यवाही की मांग
इस मामले को लेकर बिलाईगढ़ की विधायक कविता प्राण लहरें ने मीडिया के माध्यम से खनिज विभाग, राजस्व अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को कार्यवाही करने की मांग की है। साथी कहा है कि उक्त स्थान पर डंपिंग किए गए अवैध रेत पर अगर कार्यवाही नहीं की जाती है तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन और चक्का जाम जैसे प्रदर्शन करेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।
नदियों का सीना चिर कर रहे है डंपिंग
बता दें कि लगातार क्षेत्र में अवैध रेत माफिया सक्रिय होकर नदियों का सीना छल्ली कर रहे हैं। और रेत परिवहन का डंपिंग किया जा रहा है ताकि बरसात में अधिक दामों में रेत की बिक्री किया जा सके। लेकिन इन रेत माफि याओं पर अधिकारियों का भी आशीर्वाद होने की संभावना जताई जा रही है वरना बड़ी मात्रा में रेत डंपिंग होने के बाद भी कार्यवाही नहीं होना अधिकारियों के ऊपर सवाल खड़े करते हैं।