Home छत्तीसगढ़ एसईसीएल छाल के सुरक्षा कर्मी ने की एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष से...

एसईसीएल छाल के सुरक्षा कर्मी ने की एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष से मारपीट, कार्यवाही नहीं होने पर करेंगे आत्मदाह

974
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

एसईसीएल छाल में लोहा चोरी का एक मामला समाने आया था, चोरी की बात को लेकर सुरक्षा कर्मियों ने स्थानीय लोगों से मारपीट किया था, और सुरक्षा कर्मियों ने 3 युवक की फोटो सोशल मीडिया में वायरल किया था। और बताया जा रहा था कि खदान से कोयला निकालकर खेदापाली में भण्डारण किया जा रहा है, जिसमें कोयला के साथ खदान से लोहे का दुक्कड़ा आ जाते हैं जिसे तीनों युवक द्वारा चोरी किया गया, इस बात को लेकर एसईसीएल में कार्यरत टीएसआर के सुरक्षा कर्मियों द्वारा तीनों युवकों से जमकर मारपीट किया गया था। सुरक्षा कर्मियों द्वारा जिन तीन युवक को चोरी के आरोप में मारपीट किया है उसमें एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष भी शामिल था।

सुरक्षा कर्मी पर करें कार्यवाही नहीं तो करूंगा आत्मदाह

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सतपुरूष महर्षि ने आवेदन देकर मांग किया है कि बंदुक के नोक पर जान से मारने की कोशिश करने वाले टीआरएस के सुरक्षा कर्मी पर कार्यवाही करे नहीं तो 16 जून के सुबह 10 बजे कांटा नंबर 09 के पास आत्मदाह करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन एवं टीआरएस का होगा। एसयूएसआई के जिला अध्यक्ष सतपुरूष महर्षि ने अपने आवेदन में लिखा है कि एसईसीएल द्वारा ग्राम चन्द्रशेखरपुर में पुराने कोयले खदान से कोयल निकालकर ग्राम खेदापाली में भंडारण किया जा रहा है जिसमें सरिया के कुछ टुकड़े भी आ जाया करते हैं, वह सरिया तिरपाल ढ़कते समय चोट लग जाता है इसलीए सरिया को ग्राम खेदापाली के दो लड़कों द्वारा कोयले से अलग करके, अलग से रखने के वहां से निकाल कर बैरियर के पास रखने के लिए ले जा रहे थे जिसको देखकर टीआरएस के एक जवान द्वारा उनको चोरी कर रहे हो कहकर पकड़ लिया गया और उनको अपने कब्जे में रखकर चोर हो कहकर जेल भेजने की तैयारी कर रहे थे, जिसका सूचना मिलते ही मेरे द्वारा 14 जून 2024 को दोपहर 1 बजे टीआरएस के पास मामले को सुलझाने के लिये गया, मैं उस जवान के पास बात कर ही रहा था, जवान द्वारा मेरे को मां बहन की गाली देते हुए तुम भी चोर हो, तुम ही चोरी करवाते हो, तुम चोरों का सरदार हो कहकर मेरे को घसिटकर बैरियर के पास ले आया गया एवं मेरे साथ मारपीट किया गया एवं मेरे उपर अपनी सर्विस बंदुक से जान से मारने की कोशिश किया गया एवं बंदुक तानकर मुझे माफीनाम लिखवाया गया है। चूंकि मैं एनएसयूआई रायगढ़ जिले का अध्यक्ष हंू इस पूरे घटना का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है जिससे मेरी छवि पूरी तरह से धुमिल हो गई है। इस घटना का जांच कर तुरंत उचित कार्यवाही करने की कृपा करें नही तो मेरे द्वारा 16 जून 2024 को सुबह 10 बजे कांटा नंबर 9 के पास आत्मदाह कर दिया जायेगा, जिसका जिम्मेदार एसईसीएल प्रबंधन एवं टीआरएस का वह जवान होगा। एनएसयूआई जिला रायगढ़ अध्यक्ष सतपुरूष महर्षि ने उप क्षेत्रीय प्रबंधक एसईसीएल छाल को लिखित में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है, एवं आवेदन की प्रतिलिपि कलेक्टर रायगढ़, विधायक धरमजयगढ़, महा प्रबंधक एसईसीएल रायगढ़, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) धरमजयगढ़, थाना प्रभारी छाल को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here