Home छत्तीसगढ़ लावर ग्राम बनने जा रहा नशा मुक्त आदर्श ग्राम पंचायत… अवैध शराब बिक्री...

लावर ग्राम बनने जा रहा नशा मुक्त आदर्श ग्राम पंचायत… अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरूध्द की गई कार्यवाही

56
0

जोहार छत्तीसगढ़-तिल्दा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार भटापारा सदानंद कुमार द्वारा क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक थाना प्रभारी हथबंद हेंमत पटेल के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर काफी मात्रा में अवैध शराब रख कर बिक्री कर रहा है सूचना तस्दीक पर आरोपी टाकेश्वर पिता आनंद राम जोशी उम्र 34 साल साकिन ग्राम लावर के कब्जे से अवैध शराब बिक्री करते 35 पाव देशी मदिरा मसाला शराब, कीमत 3850 रूपये को पाए जाने पर जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 118/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने में थाना प्रभारी हथबंद हेमंत पटेल, प्रआर टेकराम सिरमौर, आरक्षक प्रशांत धर दीवान का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here