जोहार छत्तीसगढ़-बलौदाबाजार।
जिले में सट्टा मटका से एक का नब्बे बनाने का खेल बड़े पैमाने मे चलना किसी से छुपा नहीं है। जिसकी उच्च अधिकारीयों से शिकायत के बाद पुलिस कार्यवाही तो करती है लेकिन कार्रवाही केवल छोटे सटोरियों तक सीमित रह जाता है तथा पुलिस बड़े सटोरियों पर कार्यवाही से बचती नजर आ रही है। यह बात हम नहीं बल्कि पुलिस द्वारा जुआ एक्ट के विरुद्ध की गई कार्यवाही ही कह रही है। दरअसल उच्च अधिकारी के सख्त निर्देश पर सिटी कोतवाली बलौदाबाजार द्वारा अलग-अलग मामलों में नौ सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया तथा उक्त कार्रवाही को बड़ा आकड़ा बताते हुए पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन सट्टा खाईवाल के नाम पर पुलिस का हाथ पूरी तरह से खाली है। सूत्रों के बताये अनुसार थाने की पुलिस उच्चाधिकारियों के सामने अपनी रुतबा बढ़ाने के लिए कार्यवाही में खाईवालों का अप्रत्यक्ष रुप से सहारा लेती है। क्योंकि उक्त कार्यवाही पर नजर डालें तो पौने दर्जन सटोरियों के पकड़े जाने के बाद भी खाईवालों तक पुलिस की पहुंच न बन पाना पुलिसया कार्रवाही पर कई तरह के सवालिया निशान लगा रही है। गुरुवार कों थाना प्रभारी अजय झा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी क र उक्त कार्यवाही के सम्बन्ध में बताया गया की विशेष अभियान चलाकर बलौदाबाजार क्षेत्र में सट्टा-पट्टी लिखने वाले 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपियों से पेन, कार्बन, सट्टा पट्टी, मोबाइल 6 नग एवं नगदी रकम 57,725 जप्त किया गया है एवं नगदी रकम सहित कुल रूपये 1,03,225 का मशरूका जप्त किया गया है। आरोपियों कों पाहंदा रोड बलौदाबाजार आरोपी के किराना दुकान के पास चौरा में ग्राम रसेडी में आरोपी के किराना दुकान, भैंसापसरा बलौदाबाजार में आरोपी के घर के सामने में यदु खम्हरिया, ग्राम लटुवा मे आरोपी के शटर वाले घर कमरा, ग्राम मोहतरा बजरंग चौक के पास, जनपद तिराहा के पास आरोपी के फ ल ठेला में, जनपद कार्यालय बलौदाबाजार के सामने आरोपी का सब्जी दुकान में सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में उत्तरा कुमार पिता कपुर दास रात्रे, दुलारू निषाद पिता बाबूलाल निषाद, लेमन प्रसाद पिता परस राम देवांगन, पवन टण्डन पिता प्रभुराम टण्डन, ईतवारी राम जांगडे पिता स्व लेडगाराम जांगडे, राजू ध्रुव पिता शंकर लाल ध्रुव, खेलचंद यादव पिता पहर सिंह यादव, बालकिशन धृतलहरे पिता स्व नाथू धृतलहरे तथा राजू साहू पिता लेखराम साहू है। जिले के उच्चाधिकारियों की डांट-फ टकार के बाद थाने द्वारा तो सट्टा और जुआ के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है, लेकिन यह कार्यवाही सिर्फ कागजी खानापूर्ति में सिमट कर रह जाती है। कहने के लिए सट्टा और जुआ में कार्यवाही का आंकड़ा बढ़ जाता है। लेकिन परदे के पीछे से इस कार्य को खुलेआम तरीके से अंजाम देने वाले बिग बॉस खाईवाल पुलिस कार्रवाही से कोशो दूर स्वतंत्र घूमते नजर आते हैं।