Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की जानकारी लेने गए पत्रकारों को सीईओ ने...

प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की जानकारी लेने गए पत्रकारों को सीईओ ने धमकाया …सीईओ ने सरकार पर लगये कई आरोप, कहने लगे 75 साल तक कहां था सरकार अभी अमृत उत्सव मना रहे …

659
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जबगा में सरकार द्वारा बिरहोर परिवार को प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत आवास निर्माण की स्वीकृत किए हैं। मामला जबगा पंचायत के अश्रित मुहल्ला बलपेदा का है जहां कई बिरहोर परिवार निवास करते हैं, शासन की ओर से सभी बिरहोर परिवार को पीएम जनमन आवास योजना के तहत आवास निर्माण करने के लिए राशि आबंटन किया है, बिरहोर परिवार को आबंटित हुए आवास निर्माण में भ्रष्टाचार की खबर मिलने पर धरमजयगढ़ के कुछ पत्रकार जबगा पंचायत के अश्रित मुहल्ला बलपेदा जाकर बिरहोर परिवार से मिले और जानने की कोशिश की क्या सच्चाई है। तब हितग्रहियों ने बताया कि निर्माण का ठेका ग्राम पंचायत के सचिव ने लिया, और आवास की राशि बैंक से निकाल कर सचिव अपने पास रख लिया है, जबकि भारत में बिरहोर को राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाते हैं। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों के आवास में खुलकार भ्रष्टाचार करते हुए आधा अधूरा निर्माण कर काम बंध कर दिया है। पत्रकारों की टीम ग्राम पंचायत जबगा जाकर पूरी जानकारी ग्रामीणों से लेने पर पता चला कि ग्राम पंचायत सचिव ने कई हितग्राहियों से राशि आहरण करवा लिया है और काम नहीं कर रहे हैं। इस विषय पर धरमजयगढ़ जनपद पंचायत सीईओ शिव कुमार टण्डन से पत्रकारों ने पीएम जनमन आवास के संबंध में जानकारी लेना चाहे तो सीईओ भ्रष्टाचार की जांच करने की बात तो नहीं किए बल्की पत्रकारों को खरी खोटी खूब सुनने लग गये। और कहने लगे 75 साल तक सरकार क्या कर रहे थे अभी आये हैं अमृत उत्सव मनने। सीईओ टण्डन को नहीं मालूम था कि पत्रकारों ने इनके द्वारा जो भी बोला जा रहा है सब रिकार्डिंग हो रहा है। सीईओ ने पत्रकारों के साथ-साथ सरकार को भी खुब खरी खोटी सूनने लगे। बहुत अमृत उत्सव मनाने 75 साल तक किसी सरकार को कोई होस नहीं था, आज इनको होस आया है। पत्रकार सीईओ की खरी खोटी सूनकर आने के बाद पीएम जनमन आवास पर हुए घोटाले की समाचार प्रकाशित किया तो सीईओ ने कुछ स्थानीय पत्रकारों को बुलाकर अपना पक्ष रखते हुए, पत्रकारों को ही तथाकथित कहने लगे। जबकि सीईओ टण्डन ने अपने चैम्बर में ही पत्रकारों से अपना आईडी की मांग किया था और पत्रकारों ने अपना प्रेस आईडी दिखाया भी है फिर भी सीईओ ने पत्रकार को तथाकथित कहते हुए अपना पक्ष रखा जबकि सीईओ टण्डन को मालूम था की जो पत्रकार उनके पास गये हैं उनके पास उनका प्रेस का आईडी हैं तो फिर तथाकथित पत्रकार कैसे हुआ?

पत्रकार कर सकते हैं आंदोलन

पत्रकारों पर भड़कते हुए ब्लैक मेल करने आया हो कहते हुए खरी खोटी सूनने वाले सीईओ के खिलाफ पत्रकार संगठन एक जूट हो रहे हैं एवं आंदोलन की रूप रेखा बनाई जा रही है। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज विश्वास ने बताया कि सीईओ शिव कुमार टण्डन पत्रकारों पर लगाये आरोप वापस ले नहीं तो अखिल भारती सुरक्षा समिति आंदोलन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here