जोहार छत्तीसगढ़-रायपुर।
माता कौशल्या धाम चंदखुरी के समीप 10 किलो मीटर दुरी मे लगे नगर पंचायत खरोरा पुलिस थाना के सामने सद्भावना सतनाम भवन में छत्तीसगढ़ पत्रकार चेतन एकता संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक रखी गई थी जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश से विभिन्न संपादक,पत्रकारों जिला ब्यूरो चीफ , ब्लॉक एवं क्षेत्रीय पत्रकार साथीओ की उपस्थित में हुए जिसमे मुख्य रूप से गोविंद रात्रे प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रीत लाल कुर्रेएप्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार जायसवाल प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र मंडले, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजू पाल, प्रदेश प्रभारी पवन बघेल, प्रदेश सह प्रभारी भूपेंद्र रात्रे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋ षि कुमार दीवान, जिला अध्यक्ष बिलासपुर निर्मल सिंह, जिला सचिव अजय कुमार जगत जिलाध्यक्ष रायपुर दुर्गेश वर्मा जिला सचिव संतोष कुमार यादव के साथ ही विभिन्न पत्र पत्रिकाओ,प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रनिक मिडिया, वेब पोर्टल जैसे,कृष्ण लाल डहरिया संपादक,वंदनी छत्तीसगढ़, पी एल कुर्रे संपादक सृजन भूमि,सहसंपादक कृष्ण कुमार चिचखेड़े, स्टेट हेड धीरेंद्र जयसवाल एस वर्ण संदेश, राजू पाल ब्यूरो चीफ एस एस न्यूज, हरिभूमि प्रभारी,जी आर रात्रे जोहार छत्तीसगढ़ रायपुर संवाददाता,भूपेंद्र कुमार रात्रे बलौदा बाजार सडी बांग्ला दैनिक भास्कर एजेंसी, पवन बघेल नेवरा तिल्दा छत्तीसगढ़ समाचार टीवी, दुर्गेश वर्मा मानस वार्ता दैनिक अखबार ब्यूरो चीफ रायपुर, अजय कुमार जगत सृजन भूमि ब्लॉक रिपोर्टर, निर्मल सी ध्रुव साइंस वाणी संवाददाता बिलासपुर भुवनेश्वर निराला पइद 24 दमूे बिलासपुर संवाददाता मनितोष सरकार स्वास्थ्य संपादक बिलासपुर, ताराचंद कठत्रे जन्मभूमि बलौदा बाजार, चंद्र प्रकाश केयर सी पी न्यूज संपादक छत्तीसगढ़ रायपुर, आशीष पटेल संवाददाता दबंग केसरी न्यूज कुम्हारी,राजू देवदास बलौदा बाजार कसडोल, धनंजय बर्मन डीबीआर न्यूज चैनल संवाददाता, आदि अन्य साथी शामिल हुए थे कुछ साथी मौसम खराबी की वजह से वर्चुअल के द्वारा अन्य न्यूज़ के माध्यम से सहमति प्रदान की गई है तथा जो कार्य योजना पारित किया गया है उसमें अपनी सहमति प्रदान की साथी ही साथी छत्तीसगढ़ पत्रकार चेतन एकता मंच के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
* छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक 2023 को संचालित कराने लाने संबंधित चर्चा
* संगठन विस्तार के लिए सभी जिला में ब्लॉक स्तर पर संगठन पद अधिकारी नियुक्ति प्रस्तावित तैयार करना।
* पत्रकार के ऊपर हो रहे भेदभाव को दूर करने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों पर सभी पत्रकारों का प्रेस क्लब की सदस्यता दिलाने में एकाधिकार प्रेस क्लब में जमा हुए लोगों के ऊपर कानूनी कार्यवाही हेतु समस्त कलेक्टर को दिशा निर्देश के आवेदन सूचना प्रेषित करना।
* पत्रकारों के ऊपर फ र्जी मुकदमे मामले दर्ज करा मारपीट धमकीब्र देने वाले करने व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय धारा संहिता के अंतर्गत उक्त व्यक्तियों के ऊपर पित दर्ज कर उचित कार्यवाही।
* संगठन के द्वारा ब्लॉक तहसील व जिला स्तर पर कार्य कर रहे फ र्जी पत्रकारों की सूचना जानकारी प्लेकर भारतीय एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करना
* सभी पत्रकारों में जो आपसी मतभेद है उसे दूर करते हुए एक संपर्क स्थापित करने की एक अहम पहल की जाएगी। छत्तीसगढ़ पत्रकार चेतना एकता संघ भारत के द्वारा इन विभिन्न मुद्दों को सभी के समक्ष रख मीटिंग को संपन्न किया गया।