सड़क समस्या को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने मुख्य
जोहार छत्तीसगढ़ -धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिले में सबसे सड़क गंभीर समस्या मानी जाती है, यहां की कई नेताओं ने कई बार सड़क मार्ग को जाम कर अपना मांग वा प्रदर्शन कर चुके। फिर भी सड़क की समस्या जस के तस है, आय दिन आज धूल ढप्पड वा कई सड़क दुर्घटना होती रहती है, जो की बहुत ही दुःखद खबर मिलती है। अब फिर से सड़क मार्ग की समस्या दिनो दिन टूल पकड़ रहा है। इसी क्रम में छग सर्व आदिवासी समाज के धरमजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिदार ने छग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से गुहार लगाया है, मांग किया है की हमारी समस्या की समाधान जल्द करें। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में उपरोक्त सड़क का निर्माण कार्य श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जा रहा है, उक्त ठेकेदार द्वारा खरसिया से छाल मार्ग में विगत वर्ष लगभग 5-6 कि.मी. में डामरीकरण का कार्य संपादित किया गया था जो कि बीते वर्षा बरसात में पूरी तरह से उखड़ गया है व वर्षा के कारण उक्त मार्ग में जगह-जगह पर बड़े-बड़े जानलेवा गट्टे निर्मित हो गये है। जिसमें भारी वाहनों के निरन्तर आवा जाही के चलते धूल की समस्या प्रमुख रूप से है। इस मार्ग में आने-जाने वाले आम ग्रामवासियों में हमेशा दुर्घटना का भय तथा किसी भी समय भयंकर हादसे की आशंका बनी रहती हैं। इस क्षेत्र में स्थित एसईसीएल की खदानें जिनमें प्रतिदिन लगभग 400-500 ट्रिप कोयले की गाड़ियाँ संचालित होती है और इन गाड़ियों का औसत वजन लगभग 60-75 टन तक होता हैं इन भारी वाहनों के निरन्तर आवागमन से यह सड़क अत्यधिक जर्जर हो चुकी हैं। उक्त मार्ग में डामर के स्थान पर सीमेंट कांक्रीट से सड़क बनाने पर ही इसकी स्थिति में सुधार हो सकता है अन्यथा इसकी स्थिति दिनों-दिन खराब होती रहेगी । इस क्षेत्र में कोल माईन्स की स्थापना हेतु हमारे आदिवासी समाज द्वारा अपनी भूमि शासन को हस्तांतरित की गई थी, उक्त भूमि से शासन द्वारा निरन्तर कोयला निकाला जा रहा हैं जिससे प्रतिवर्ष शासन को अरबों रूपये का मुनाफा मिल रहा है, परन्तु इससे हमें किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल सका है। हमारे द्वारा शासन को यह सोचकर भूमि दी गई थी कि इस क्षेत्र का बेहतर विकास हो सके, यहां के आदिवासी समाज के लोगों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं इत्यादि का लाभ मिल सकें। क्षेत्र के आदिवासी लोगों को मूलभूत सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण वर्तमान में इस क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा देख कर लगाया जा सकता है। शासन की अनदेखी के चलते आम लोगों को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, जिसका जल्द से जल्द निवारण करना अति आवश्यक है ।हमारी ओर से शासन- प्रशासन से यह विनती है कि उक्त सड़क मार्ग के निर्माण कार्य पूर्ण होने तक प्रतिदिन नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाए तथा यथाशीघ्र उक्त मार्ग का समतलीकरण किया जाए। इस देश में जहां भी कोल माईन्स की खदानें स्थित है वहां पर अनिवार्य रूप से सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण किया गया है जिसे देखते हुए इस मार्ग का भी सीमेन्ट कांक्रीट से निर्माण कराना यहां कि आम जनता व इस क्षेत्र में कार्यरत व्यवसायियों एव ग्रामीणों की दृष्टि से अतिआवश्यक है। छग सर्व आदिवासी समाज के धरमजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिदार ने मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन के संबंधित पदाधिकारियों से यह विनती है कि उक्त समस्या अत्यधिक गंभीर है जिस पर आपकी शीघ्र कार्यवाही की आवश्यकता हैं। इस संबंध में आपके द्वारा त्वरित कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में हमारे द्वारा विशाल जन-आन्दोलन किया जायेगा।