Home छत्तीसगढ़ फरार महाठग शिवा क्या अपने ही घर के तह खाने में छुपा...

फरार महाठग शिवा क्या अपने ही घर के तह खाने में छुपा है, शिवा को ढूंढने सायबर सेल नाकाम साबित हुए

688
0

 जोहार छत्तीसगढ़-कसडोल।

सरसीवा पुलिस पिछले एक सप्ताह से रायकोना गांव के फरार महाठग शिवा साहू पिता टीकराम साहू की सघन खोजबीन कर रही है। इसी बीच कईयों का कहना है कि शिवा अपने ही घर के तहखाने में छुपा हुआ है जो यह जांच का विषय बन गया है। पुलिस जिस तरह से सायबर सेल की मदद से शिवा की सघन खोजबीन कर रही है और उसका सुराग तक नहीं मिल रहा है इससे लगता है कि वाकई में शिवा अपने घर के तहखाने में छुपा हुआ हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक जिनके पास करोड़ों की संपत्ति होती है वह निश्चित ही तहखाने बनाकर ऐसा छुप सकता है और पुलिस को चकमा देने और पुलिस को भटकाने की मकसद से अपने मोबाइल को किसी उसके अन्य निजी व्यक्ति को देकर किसी लोकेशन में जाकर ऑन ऑफ करता हो इससे पुलिस को लगे कि शिवा का लोकेशन 400 किमी दूर बता रहा। कुछ भी कहें लेकिन 23 साल के इस शिवा ने सरसीवा पुलिस को चकमा देने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। इसके मामले को पुलिस विभाग के 23 साल के अनुभवी आला अधिकारी देख रहे हैं फि र भी शिवा अब तक फ रार है जो पुलिस विभाग के कार्यों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सूत्रों से आई इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है कि क्या वाकई में शिवा किसी तहखाने में छुपा हुआ है। आपको बता दें कि शिवा का यह मामला हाई प्रोफ ाइल बन गया है साथ ही टालीवुड के विलेन से कोई कम भी नहीं लग रहा है। पुलिस के साथ-साथ सायबर सेल को भी चकमा देने में माहिर हो चुका है। होली पर्व पर किसी बात को लेकर शिवा और उसके एक साथी ने उसके ही गांव के युवक पर पिस्टल की नोंक पर जान से मारने की धमकी दी है जिसकी रिपोर्ट भी थाना सरसीवा में कि गई है। शिवा का रायकोना गांव में अचानक आकर यह कृत्य कर जाना और गायब हो जाना गले से नीचे नहीं उतर रहा है इससे जाहिर होता है कि शिवा यहीं कहीं किसी के घर में या तह खाने में रायकोना के आसपास क्षेत्र में ही छुपा हुआ है जो दूसरे के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर पुलिस के छक्के छुड़ा रहा है। इस विषय पर सरसीवा थाना प्रभारी टी.आर. खटकर ने कहा कि सायबर सेल के साथ-साथ हमारी पुलिस टीम दिन रात शिवा को पकडऩे में जुटी हुई है शिवा साहू जल्द ही पकड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here