जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
6 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह भापुसे के द्वारा जिले में नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने,प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु भापुसे अजय कुमार थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर तैनात कर 16 मार्च 2024 को मुखबीर सूचना पर ग्राम गिरजाबंद नवागांव में जागेन्द्र साहू के घर रेड कार्यवाही किया जहां उक्त व्यक्ति के घर के बाड़ी से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 900 रूपये रखे मिला। जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु भापुसे अजय कुमार थाना प्रभारी रतनपुर, प्र.आर. विकास सेंगर, आर.दीपक मरावी, का विशेष योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपी जागेन्द्र साहू पिता ईतवारी साहू निवासी गिरजाबंद नवागांव थाना रतनपुर जिला बिलासपुर।