Home छत्तीसगढ़ छाल पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही, 10 लीटर महुआ शराब की...

छाल पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही, 10 लीटर महुआ शराब की जप्त

399
0

 जोहार छत्तीसगढ़-कुडेकेला।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब, गांजा, जुआ सट्टा के विरूद्ध अभियान स्तर पर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर 17 मार्च 2024 को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन बैस के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर छाल पुलिस द्वारा ग्राम गड़ईनबहरी में रामकुमार यादव के घर पर छापेमार कार्यवाही किया गया। थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन बैस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामकुमार राठिया अपने घर बाड़ी में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करता है, रेड कार्यवाही में संदेही रामकुमार राठिया से से पांच नग दो दो लीटर वाली प्लास्टिक बाटल में भरा हुआ कुल 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए रखा होना पाए जाने पर थाना छाल में आरोपी रामकुमार यादव पिता सहसराम यादव उम्र 42 साल निवासी गड़ईनबहरी थाना छाल के विरुद्ध धारा 34;2,59;क, आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन बैस, उप निरी,मदन पाटले, सहा. उप. निरी.कैलाश दुबे, आरक्षक गोविंद बनर्जी, हरेंद्रपाल जगत, प्रबंध राठिया, तेजभवन कंवर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here