जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला बेमेतरा प्रमुख एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दाऊ राम चौहान ने मीडिया के सामने बताया कि जिला बेमेतरा नवागढ़ विधानसभा व ब्लॉक स्तरों पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बिमित कृषकों व अन्य कृषकों से नवागढ़ ब्लाक के पटवारी, व कृषि ग्रामीण विस्तार अधिकारियों के द्वारा 500 से लेकर 1000 तक प्रत्येक बिमित कृषक व अन्य कृषक से अवैध वसूली किया गया जिसकी शिकायत लगातार मिलते रहा आगे चौहान ने बताया कि नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ऐसे कई गांव में जिसमें ग्राम कामता, धनौरा, लालपुर, ढनढनी, हरमूड़ी, कवराकापा, बोड़तरा, के किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा की क्लैंप राशि दिलवाने के नाम पर ग्राम के कुछ व्यक्तियों को कमीशन व लालच देकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व हल्का पटवारीयो के द्वारा सूचीबद्ध तरीके से घर-घर जाकर प्रति एकड़ 500 से लेकर 1000 तक की राशि वसूली कराने का बात कही उक्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व पटवारी के द्वारा फसल बीमा के नाम से वसूली कराया गया है जिसकी शिकायत छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला बेमेतरा प्रमुख दाऊ राम चौहान ने जिला प्रशासन कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपील की गई है कि प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना में विमित कृषकों से अवैध उगाही के संबंध में जिला स्तरीय जांच टीम गठित कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है ।