जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
शासन की मंशा के अनुरूप स्कूल के बच्चों को संतुलित व पोषण आहार मिले अत: न्यौता भोजन कार्यक्रम संचालित करने को कहा गया है, जिसमें गांव के सम्पन्न वर्ग, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, इच्छूक व्याक्तियों के द्वारा, विशेष अवसर पर, जैसे तीज त्यौहार,जन्मदिवस,अन्य कार्यक्रम के अवसरों पर स्कूली बच्चों को घर में आमंत्रित कर या स्कूल में विशेष भोजन परोस कर उन्हें पोषण आहार प्रदान करने की पहल की जा रही है।इसी कड़ी में 26 फरवरी 24 शासकीय प्राथमिक शाला तिलकडीह संकुल पोड़ी विकासखंड कोटा जिला बिलासपुर के 43 बच्चों को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला की उत्कृष्ट शिक्षिका सुनीता यादव ने अपनी बेटी भगवती सिंह के जन्मदिन दिवस के उपलक्ष्य में न्यौता भोजन का आयोजन किया। जिसमें दाल चावल सब्जी,खीर पुड़ी,फ ल आदि वितरण किया, अपने भोजन की थाली में भोजन के साथ खीर पूड़ी केला,अंगूर पाकर बच्चों का चेहरा खिल गया। अन्य जिले की शिक्षिका के द्वारा अन्यत्र जिले में न्यौता भोजन का आयोजन को संकुल प्रभारी सुखदेव पांडेय पोड़ी ने इस अभिनव पहल की सराहना की है। इस अवसर पर संकुल प्रभारी पांडेय शिक्षक तिलकडीह, सारंगढ़ जिला से पधारी सुनीता यादव,सुपुत्री भगवती सिंह, मित्रमंडली, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित माताएं उपस्थित रही। इस कार्यक्रम की ग्राम तिलकडीह में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।