Home छत्तीसगढ़ जिले में शासन-प्रशासन के आश्वासन के भरोसे पर चल रही धान उठाओ...

जिले में शासन-प्रशासन के आश्वासन के भरोसे पर चल रही धान उठाओ की उम्मीद

140
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।

बेमेतरा जिले में धान की उठाओ की समस्या को लेकर धान खरीदी प्रबंधक व प्रभारी धान उठाओ की समस्याओं कों लेकर बताया कि धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक व प्रभारियों को प्रशासन की सिर्फ आश्वासन के भरोसे पर यह समस्या बनी हुई हैं कि धान खरीदी केंद्र में धान की उठाओ नहीं होने से प्रबंधक व प्रभारियों की दांतों तले उंगलियां दबाने में मजबूर हो जा रहे हैं, जिला बेमेतरा के प्रबंधक व प्रभारियों के द्वारा अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया ताकि धान की उठाओ लगातार किया जा सके। एक तरफ सरकार के द्वारा धान ही खरीदी के टारगेट को पूरा किया गया हैं तो दूसरी तरफ उठाओ की गम्भीर समस्या बनी हुई हैं, लेकिन इससे शासन प्रशासन को कोई फ र्क इन नहीं पड़ रहा हैं यही वजह है कि वरदानों की कमी धान की बर्बादी हो रही हैं जिससे धान खरीदी प्रबंधक एवं प्रभारियों के द्वारा शासन प्रशासन की प्रति गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं वहीं जिला बेमेतरा के प्रबंधक का कहना है कि यदि धान उठाओ नहीं होती हैं तो भग उसका जवाबदारी कौन लेगा। लेकिन धान सुसायटी में उठाओं को लेकर ही कई तरह से परेशानियां खड़ी हो जाती है यदि देख रेख रखरखाव में किसी भी प्रकार का आनिमित्त पाई जाती है तो प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा फ टकार लगाने से पीछे नहीं हटते हैं, लेकिन धान के उठाओ नहीं होने से पुरा बेमेतरा जिला में गंभीर समस्या बनी हुई है यदि जल्द से जल्द इसका उठाओ नहीं किया जाएगा तो जिला के समिति प्रबंधक व प्रभारी के द्वारा हड़ताल की जाएगी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here