जोहार छत्तीसगढ़-खरसिया।
हालाहुली निवासी राघवेंद्र राठौर ने नायब तहसीलदार खरसिया को ज्ञापन दिया है। जिसमें बताया है की सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हालाहुली के संचालक मंडल एवं प्राचार्य द्वारा शाला का संचालन अपने भवन में किया जाता है किंतु इनके द्वारा शासकीय मद की लगभग एक एकड़ भूमि पर अवैध तरीके से खेलकूद बाउंड्री व 4-5 कमरा तथा शौचालय निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिससे शासन को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उक्त शाला के बगल में पूर्व में होम्योपैथिक सामुदायिक भवन शासन की योजना द्वारा बनाया गया था। जिसमे भी उक्त शाला के प्राचार्य द्वारा कब्जा अतिक्रमण कर लिया गया है। राघवेंद्र राठौर ने जांच की मांग करते हुए बताया की उक्त शाला द्वारा अवैध निर्माण जो शासकीय भूमि व सामुदायिक भवन पर किया गया है। उसकी जांच कर उसे तोड़वाया एवं अतिक्रमण को हटाया जाना उचित एवं न्याय संगत होगा।