जोहार छत्तीसगढ़ – बेमेतरा, तोमेश्वर खरे
बदनारा सब-स्टेशन के अंतर्गत 19 गाँव के पावर सप्लाई किया जाता है यहा इतना कम वोल्टेज है की सभी गाँव एक साथ चालू करने पर पांच मिनट भी नही चल पाता इसलिए 24 घंटे एक तरफ फिर दूसरे दिन 24 घंटे दुसरे तरफ पावर दिया जा रहा है ऐसे में किसान एक-दो एकड़ भी सिचाई नहीं कर पायेंगे गाँव में पीने के पानी के लिए सिंगल फेस पंप भी ठीक से नहीं चल पा रहा है किसान एक महीने से नवागढ़ जा रहे है फिर भी समस्या का कोई समाधान नही हो रहा है। जिला कलेक्टर के समक्ष अपनी निवेदन करते हुए बदनारा सब-स्टेशन में अतिशीघ्र पावर ट्रांसफार्मर लगाने की कृपा हो अन्यथा किसान उग्र आन्दोलन के लिए मजबूर हो जायेंगे कहते हुए अपनी पीडा मिडिया के सामने आये किसानों ने सुनाया।
हर गांव की इस पहली समस्या का स्थाई समाधान निकाले का उपाय…राजकुमार साहू सरपंच बदनारा
मुल भूत सुविधाओं में से एक बिजली है। हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन होते रहता है। और प्रत्येक गांव के लोगों को मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने सरकार बड़े से बड़े योजनाओं के माध्यम से समस्या का समाधान करने तथा ग्रामीण अंचलों में पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित कराने लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाई जाती है किन्तु हकिकत कुछ और ही बयां करती है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है। विकास कार्य को आसमान निकल गया या फिर धरती पर समा गई बड़ी गम्भीर विषय है जिला प्रशासन को निश्चित रूप से हर गांव की इस पहली समस्या का स्थाई समाधान निकाले का उपाय करें।
*राजकुमार (सरपंच बदनारा)*
भाड़े के मिस्त्री के सहारे बदनारा सब स्टेशन – सालिक राम ग्रामीण
सरकार युवाओं को रोजगार दे आज भी बदनारा सब स्टेशन पर सिर्फ भाड़े का मिस्त्री के भरोसे पर चल रहा है आखिर का विघृत विभाग प्रर्याप्त कर्मचारी/ लाईन मैन व मिस्त्रियों की भर्ती क्यों नहीं करती है जनता सरकार चुनने के लिए अपनी मताधिकार का प्रयोग कर अपनी आगामी भविष्य की मुलभूत सुविधा की आश लगाकर जनप्रतिनिधि की ओर से होने वाले सभी काम काज को लेकर खुश तो होते हैं किंतु विकास कार्यों के नाम पर हर बार जनता छला जाता है।
सरकार व जिला प्रशासन से जुड़े उम्मीद पर जल्द लगेगी मुहर मिलेगा बिजली
ग्रामीण अंचलों में होने वाले आज की सबसे बड़ी समस्या और चुनौती विघृत की आपूर्ति को निरन्तर जारी रखना बल्कि इसका विपरीत कार्य ग्रामीण अंचलों में होता है एक घंटा भी ठीक से नहीं चलता पम्प से पानी आने से पहले ही बिजली गुल हो जाती है इसका सीधा मतलब है की ट्रांसफर की लोड क्षमता से ज्यादा का कनेक्शन अपनी कमाई करने के लिए दिया गया जिनका पुरा नुकसान सभी को उठानी पड़ती है। यदि उच्च स्तरीय जांच विघृत विभाग की कराई जाए तो एक चौंकाने वाले बात निकल कर सामने आएगी जितने भी टी.सी.कनेक्शन किसानों ने कटवाया है उनका पावती रसीद मांग कर देखा जाए जिससे किसानों के साथ जो अवैध उगाही का खुलासा हो सकेगा।