जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
खराब सड़कको लेकर लम्बे समय से हड़ताल चलती आ रही हैं अभी की दृष्टि से जनता की सबसे बड़ी मांग यही हैं कि अच्छी सड़के जल्दी बन जाये पर टेंडर ऐसे-ऐसे लोगों के हाथों में चला जाता हैं कि अच्छी सड़कों का सपना-सपना ही रहा जाता हैं। विनायक कंपनी द्वारा शासन को राजस्व क्षति पहुंचाते हुए सड़क निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण में बिना रायल्टी के गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। एसडीएम डिगेश पटेल ने गिट्टी लोड चार गाड़ी की कागजात जांच करने पर पाया कि सभी चारों गाड़ी के पास किसी प्रकार का कोई रायल्टी पर्ची नहीं है, एसडीएम पटेल ने तत्काल चारों गाडिय़ों को सुरक्षा की दृष्टि से धरमजयगढ़ थाने में रखवा दिया गया है। अब सवाल उठता है कि सिर्फ चार गाडिय़ों की ही रायल्टी जांच क्यों की गई?
विनायक कंस्ट्रक्शन कांपनी कहां से ला रही भारी मात्रा में गिट्टी?