जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़।
महतारी वंदना योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को विष्णुदेव साय सरकार 1 हजार रुपये प्रति माह यानि सालाना 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी ये लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो छत्तीसगढ़ की निवासी हैं 5 फरवरी से इस योजना का फ ार्म भरना प्रारम्भ हो चूका हैं जो 20 फ रवरी तक चलेगा। हाल ही में कई जगहों से खबरे आ रही थी की यह फ ार्म भरने के लिए छोटी-छोटी राशियों की मांग की जा रही हैं और कई असमाजिक तत्व इसकी आड़ मे अपना जेब भरने की तैयारी कर रहे हैं। धरमजयगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव ने कहा की महतारी वंदना योजना का फ ार्म पूरी तरह से नि:शुल्क है इसका फ ार्म भरने के लिए किसी भी प्रकार की कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है। अगर कोई भी जनता को परेशान करने के लिए या अपना स्वार्थ साधने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क मांगता है तो उनके झासे में न आये। ऐसे लोगों की सूचना धरमजयगढ़ के अधिकारियों को दे एवं पुलिस थाना में शिकायत करें। महतारी वंदना योजना का लाभ प्राप्त करने से महिलाओं की आर्थिक स्थिति और भी मजबूत होगी एवं सभी महिलाए निर्भर बनेगी।