जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़।
- बहूचर्चित राजेश हत्या कांड जिसने जिले को झकझोर कर रख दिया जिसके सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए आज धरमजयगढ़ कॉलोनी के कालिपूजा मंच में बैठक रखी गयी थी। सैकड़ों महिलाएं- पुरुष शामिल हुये सभी लोगो ने बहूचर्चित राजेश हत्याकांड के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए बंग समज के लोगों ने बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए। समाज में भरी नाराजगी देखी गयी। बैठक दोपहर 3 बजे प्रारम्भ हुई। बंग समाज के पदाधिकारी आशीष विश्वास, भीम बैरागी, मुन्ना माली, मुकेश हालदार सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे देखते देखते लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी जिनके बीच गाँव के कई लोगों ने अपनी बात रखी। स्व. राजेश विश्वास की माँ लोगों के सामने अपना दुख दर्द बया की साथ ही उन्हें और कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ रहा इसके बारे मे भी लोगों को बताई। वही अन्य लोगों ने भी अपनी अपनी बात रखी जिसमे सबका मुख्य मुद्दा यही था की इन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा के रूप मे फांसी मिलनी चाहिए । इसके बाद बंग समाज के पदाधिकारियों द्वारा सभी से कहा गया की आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो उनपर कोई दया ना बरती जाए एवं उन्हें फांसी सजा दी जाये। बीते महीने मोटर गराज मालिक राजेश विश्वास की सडयंत्र रचकर उसकी पत्नी प्रिया विश्वास, मोईन खान, पायल दास एवं फिरीज यादव द्वारा हत्या कर दी गयी थी जिसपर धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सभी को गिरफ़्तार कर लिया गया। वही बैठक मे बंग समाज द्वारा एक महत्वपूर्ण बात पर चर्चा की जा रही थी की कालोनी मे आसमाजिक बाहरी तत्वों के आने से इस तरह की घटना घटित हो चुकी है और ऐसा कोई घटना घटित ना हो इसलिए अब से ऐसे कोई भी बाहरी आसमाजिक तत्व माताओ और बहनो पर बुरी नज़र डालेंगे उनपर थाने मे शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की माँग की जाएगी और ऐसे आसमाजिक तत्वों का कोई मौहल्ले वासी साथ देते है उनपर भी प्रशासन को सूचित कर कार्यवाही करवाई जाएगी