जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
भाजपा की सरकार आने के बाद पूरे प्रदेश वासियों की नजरे बजट की ओर लगी हुई है। ऐसा पहली बार हुआ जब जनता बजट को लेकर उत्साहित नजर आ रही है। यह बजट प्रदेश के विकास का आईना साबित होगा और रायगढ़ से पहली बार एतिहासिक मतों से जीत कर विधायक बने ओपी चौधरी सूबे के वित्त मंत्री बनाए गए हैं रायगढ़ की जनता के साथ साथ प्रदेश की जनता की नजर इस लाडले नेता की ओर टिकी हुई है। भाजपा की सरकार बनते ही भ्रष्टाचार को लेकर ओपी ने जिस तरह से सार्वजनिक बयान दिया उससे आम जनता का विष्णु देव साय सरकार के सुशासन के प्रति एक भरोसा पैदा हुआ है। बजट की तैयारियो लेकर ओपी चौधरी ने जिस तरह से दिन रात एक किया है उससे आम जनमानस में सुशासन को लेकर एक भरोसा पैदा हुआ है। प्रदेश गठन के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब सरकार के वित्त मंत्री ने सभी विभागों के मंत्रियों की उपस्थिति में सबंधित अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक आयोजित की और विभागीय काम काज की समीक्षा करते हुए योजनाओ के क्रियान्वन हेतु फ ीड बैक लिया गया। बजट की तैयारियो के पूर्व इस बैठकों के जरिए बहुत सी योजनाओ के संबध में जमीनी अध्यन किया जाना लाभदाई साबित होगा। बजट के पूर्व वित्त मंत्री की इस मेहनत की सराहना बुद्धिजीवियों सहित सर्वहारा वर्ग ने की हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी वित्त मंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा है। चूंकि ओपी चौधरी राजनीति में आने के पहले जिलाधीश थे और बहुत से काम ऐसे किए है जो प्रदेश भाजपा की सरकार के लिए मिल के पत्थर साबित हुए है। नालंदा परिसर लाइब्रेरी दंतेवाड़ा में एजुकेशन सिटी लाइव ली गुड कॉलेज सहित ऐसी योजनाएं जिसकी सराहना कांग्रेस सरकार सहित मोदी सरकार ने की है। प्रधान मंत्री मोदी ने एजुकेशन सिटी की सराहना की थी। बड़ी बात यह है कि ओपी चौधरी ने इन योजनाओं के निर्माण से लेकर स आवश्यक राशि जुटाने के लिए पूरी क्षमता का उपयोग किया यही वजह है कि ये योजनाएं न केवल समय से पूरी हो पाई बल्कि पारदर्शिता के साथ प्रदेश की जनता को लाभ मिला है। ओपी पहले ऐसे कलेक्टर है जिनके द्वारा किए गए कार्यों का लाभ जनता को मिल रहा। राजनीति में भी ओपी चौधरी आम जनता का भरोसा जीतने में सफल साबित हुए है।