Home छत्तीसगढ़ जोहार छत्तीसगढ़ समाचार का असर, आरआई स्वयं खड़े होकर करवाई ईंट जप्त

जोहार छत्तीसगढ़ समाचार का असर, आरआई स्वयं खड़े होकर करवाई ईंट जप्त

1434
0

जोहार छत्तीसगढ़़-धरमजयगढ़।

जोहार छत्तीसगढ़ में प्रकाशित समाचार का आसर आज देखने को मिली, धरमजयगढ़ में हो रहे बेजा कब्जा को लेकर कुछ दिन पहले जोहार छत्तीसगढ़ एक समाचार प्रकाशित किया था, कि उद्यान की भूमि पर बेजा किया जा रहा है, और बेजा कब्जाधारियों द्वारा शासन की योजना का लाभ लेते हुए भारी भरकम राजस्व क्षति पहुंचाया है। अधिक बेजा कब्जा करने के बाद भी कम कब्जा बताकर जमीन का पट्टा लिया गया है। इस समाचार से नाराज होकर आरआई ने जोहार छत्तीसगढ़ के संपादक को एक कानूनी नोटिस भी भेजवाई है। लेकिन आज स्वयं आरआई कुजूर द्वारा खड़े होकर उद्यान विभाग की जमीन पर बेजा कब्जा करने के लिए रखे ईंट को नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ मिलकर जप्त कर ट्रेक्टर में भरकर भेजवाई है। इससे तो साफ होता है कि जोहार छत्तीसगढ़ ने जो समाचार प्रकाशित किया था वह शत प्रतिशत सच साबित हुआ। बताया जाता जा रहा कि जहां से ईंट जप्त किया है वहां भारी मात्रा में ईंट रखा हुआ है लेकिन शाम हो जाने के कारण 2 ही टे्रक्टर ईंट को जप्त कर ला पाई है बाकि 14 जनवरी 2024 को फिर से जप्ती की कार्यवाही स्थानीय प्रशासन द्वारा की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here