जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत बायसी गांव से एक बड़ी खबर आ रही है जिसमे बीते कल बायसी गांव एंव बायसी कॉलोनी में विकसित भारत संकल्प योजना का कार्यक्रम करवाया गया था। जिसमें अधिकारियो द्वारा गांव वालों से बहुत बड़ा मजाक कर दिया गया है। बता दें कि कल के दिन नगर पंचायत धरमजयगढ़ मे भी इस योजना के कार्यक्रम का आयोजन क्लब मैदान धरमजयगढ़ में करवाया गया था जिसमें केन्द्र की योजनाओं का लाभ लोगों को देने के लिए दर्जनों हेल्प डेस्क लगाए गए थे। जिसमे कई सारे लोग आवास योजना, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, शौचालय एवं विभिन्न कई प्रकार के योजनाओं के लिए फ ार्म भरकर जमा किये। जिसमे कई गांव के लोग भूलवश धरमजयगढ़ पहुंच गए जिसके बाद मंच अतिथियों से पूछने पर अतिथियों द्वारा उन्हें बताया गया कि उनके उनके गांव में शिविर लगेगा वहा उनका फ ार्म भरायेगा ऐसे ही बायसी के कुछ लोग धरमजयगढ़ आये थे जिसको बायसी भेजा गया क्योंकि बायसी कालोनी और गांव दोनों जगह शिविर का आयोजन किया गया था पर जैसे ही लोग अपनी पंचायत बायसी पहुंचे वहा उनके समयस्याओं का समाधान करने को कोई अधिकारी मौजूद नहीं था, कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेना था पर आवास योजना से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई मदद लोगों को नहीं मिला ना ही उनका फ ार्म जमा करवाया गया ऐसा ही हाल उज्वला योजना, नल जल योजना और शौचालय योजना का था इसके लिए भी कोई फ ार्म भरने और जमा करने कि किसी प्रकार कि कोई व्यवस्था नहीं थी। गांव वालों से पूछने पर बताया गया कि कई लोगों द्वारा विभिन्न योजना का लाभ लेने के लिए दास्तावेजों कि फ ोटो कॉपी लेकर लाया गया पर वहा ना तो फ ार्म जमा किया गया ना ही इससे सम्बंधित कोई सहायता कि गयी कई महिलाओ ने बताया कि वहा उपस्थित सचिव कॉपी में नाम लिखकर ले गया शिविर के बारे मे पूछने पर गांव वालों ने बताया कि वहा सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के लोग हेल्थ चेक करने और कुछ बैंक के कर्मचारी अपनी योजना के बारे मे बताने आये थे और मंच से कुछ लोग प्रधानमंत्री कि योजना के बारे मे बताकर चले गए। गांव के लोगों ने अधिकारियो के लिए दिया संदेश इतने बड़े पंचायत होने और तहसील के समीप होने के बाद भी गांव वालों के साथ इस तरह का मजाक किया गया जिसपर तहसील के बड़े अधिकारी और जिला कलेक्टर का भी ध्यान नहीं गया ऐसे मे गांव के लोगों का कहना है कि वह धरमजयगढ़ के अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से करेंगे।