जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
सड़क खराब होने से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, खरसिया से पत्थलगांव सड़क पूरी तरह से खराब हो चुका था, लोगों को धूल से कई प्रकार की बीमारियों होना शुरू हो गया था। खरसिया सड़क की निर्माण शुरू होने से लोगों की समस्या दूर होना शुरू हो गया है। सड़क का हालत इतनी खराब थी की घर से निकलने से पहले सोचना पड़ता था कि बाहर जाए या नहीं? किसी कार्यक्रम में जाते-जाते लोगों को पहचानना मुश्किल हो जाता था कि यह वही इंसान है जो घर से नये और अच्छे कपड़े पहनकर निकला था या फिर कोई और? इसी वजह से लोग अच्छे कपड़े पहनकर चलना भूल गए थे, गांव के लोग जब शहर आते थे तब रास्ते कि धुल कि वजह से उनके काले कपड़े सफेद हो जाते थे, लेकिन अब लोगों को धुल से राहत मिलना शुरू हो गया है। पहले कि स्तिथि में अब बहुत ज्यादा सुधार हो चूका है जहा पहले धुल के बादल दिखाई पड़ता था अब सड़क का काम शुरू होने से धूल उडऩा बंद हो गया है। सड़क खराब होने के कारण धुल से लोगों को स्वास्थ सम्बन्धी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लोग बीमार पडऩा शुरू हो गये थे। लेकिन सड़क सुधार होने से ऐसे कई समस्याओं में सुधार देखने को मिलेगा। हां एक बात तो है कि सड़क निर्माण होने से लोगों को अब धूल से परेशान नहीं होना पड़ेगा।