जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ में सड़कों कि हालत इतनी खराब है जिसे शब्दों में बया नहीं किया जा सकता। सदियों के इंतजार के बाद सड़क निर्माण का काम चालु हुआ पर काम ऐसे हाथों में चाल गया जिससे लगने लगा कि अब जनता की परेशानी कम नहीं होगी। ठेकेदार द्वारा पहले कुछ किलोमीटर सड़क निर्माण किया गया था जो पहली बरसात में ही पाताल में समा गयी। ऐसा ही करनामा आज के दिन फिर देखने को मिला है, हाल ही में निर्माण हुए सड़क जिसपर डीबीएम कि परत चढ़ाई गयी थी वो कुछ वाहनों का बोझ ना सह सकी और धस गई, ठेकेदार सड़क निर्माण में इस कदर भ्रष्टाचार किया कि सड़क में दरार पडऩे लगे। मेजेदार बात है कि सड़क निर्माण के समय विभागीय कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहते हैं जिसका नतीजा है कि सड़क बनते ही धसने लगा। विभागीय इंजीनियर भ्रष्टाचार को छूपाने के लिए आनन फानन में तुरंत जेसीबी भेज कर सड़क को उखाडऩा चालू करवा दिया। जिससे लोगों को समझ ना आ सके कि हो क्या रहा है। हमने आप लोगों को समाचार के माध्यम से पहले ही बता चूके हैं कि ठेकेदार द्वारा बिना बेस बनाए सड़क निर्माण कर रहे हैं, बिना बेस सड़क निर्माण करने का नतीजा है कि आज सड़क बनते ही धसकने लगी है।