जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही पांच साल तक गरीबों को मुफ्त में चावाल देने की घोषणा मुख्यमंत्री साय ने की है। लेकिन मुख्यमंत्री की मुफ्त अनाज की घोषणा को धत्ता बताते हुए कई राशन दुकानदार मुफ्त राशन तो क्या राशन दे ही नहीं रहे हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं ग्राम पंचायत गोढ़ीखुर्द की इस पंचायत में कई माह से गरीबों को शासकीय राशन मिल ही नहीं रहा है। सरपंच-सचिव गरीबों को मिलने वाली शासकीय राशन को गबन करने में तुला हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान को ग्राम पंचायत चला रहे हैं और उसका संचालन करने का जिम्मा ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव का है पर राशन दुकान में न तो सरपंच रहते हैं और न ही सचिव, बाहरी लोगों से राशन दुकान में बैठाकर सिर्फ पोश मशीन में अंगुठा ही लगाया जाता है। अंगुठा लगवाने के बाद ग्रामीणों को राशन नहीं दिया जा रहा है। इसकी जानकारी खाद्य अधिकारी को देने के बाद भी खाद्य अधिकारी दुकान में हो रही अनियमितता की जांच तो दूर की बात राशन दुकान झाकने तक नहीं जाते हैं।
सचिव घूम-घूमकर लगवाते हैैं मशीन में अंगुठा
राशन दुकान संचालन कर रहे ग्राम पंचायत के सचिव का राशन चोरी करने का गजब तरीका खोज निकाला है, सचिव सरीफ खान ग्रामीणों के घर-घर जाकर मशीन में ये बोलते हुए अंगुठा लगवाया है कि आप लोगों को राशन मिलेगा लेकिन भोले-भाले गरीब ग्रामीणों को क्या मालूम की नाम का सरीफ इंसान इनके साथ इतना बड़ा छल करेगा। मशीन में दिसंबर माह का अंगुठा तो सचिव सरीफ खान द्वारा घर-घर जाकर लगवा लिया अनाज तो दिया नहीं फिर इस माह भी सरपंच-सचिव ग्रामीणों के साथ वही खेल खेल रहा है। पोस मशीन में अंगुठा तो लगवा ले रहे हैं पर राशन नहीं दे रहे हैं।
खाद्य अधिकारी को शिकायत करने पर नहीं करते कार्यवाही
ऐसे घोटालेबाज राशन दुकानदार की शिकायत खाद्य अधिकारी को करने पर खाद्य अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करते हैं इससे तो लगता है दाल में कुछ काल है क्योंकि शासन के नियम विरूद्ध राशन बांटने वालों की शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं होना कई सवाल खड़ा कर रहा है। गोढ़ीखुर्द में हो रहे राशन की अफरा तफरी के मामले में भी हमारे द्वारा खाद्य अधिकारी कुजूर से फोन पर बात कर राशन की हो रही अफरा तफरी की जानकारी दिए जाने पर खाद्य अधिकारी कुजूर द्वारा जांच कर पूरी जानकारी देने की बात कही थी लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी राशन घोटाले की जांच नहीं हो पाया है।
शिकायत लेकर ग्रामीण जायेंग कलेक्टर के पास
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि धरमजयगढ़ में इस सचिव की शिकायत करने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि इसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं इसलिए चंदा करके कलेक्टर के पास जायेंगे और राशन दुकान में हो रहे घोटाले की शिकायत करेंगे।
जांच करने स्वयं एसडीएम जायेंगे
ग्राम पंचायत गोढ़ीखुर्द के राशन दुकान में हो रहे गोलमाल की जानकारी जब एसडीएम दिगेश पटेल को दी गई तो उन्होंने बताया कि वह स्वयं इसकी जांच करने ग्राम गोढ़ीखुर्द जायेंग, जांच में अनियमिता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करेंगे।