Home छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद शा.कन्या उ .मा.वि.में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का द्वितीय...

स्वामी आत्मानंद शा.कन्या उ .मा.वि.में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का द्वितीय दिवस सम्पन्न

131
0

जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।

स्वामी आत्मानंद शा.कन्या उ.मा.वि. रतनपुर सात दिवसीय विशेष शिविर का द्वितीय दिवस संपन्न हुआ। इस विशेष शिविर में परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम खैरा के मंदिर परिसर व सार्वजनिक स्थलों की सफाई किया गया। बौद्धिक परिचर्चा संस्था की प्राचार्या सुश्री भारती त्रिवेदी,मनोज यादव, प्रशांत शर्मा,सुशील पटेल द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर परिचर्चा किया गया। अन्त में आज अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर के जिला समन्वयक एनएसएस डॉ.मनोज सिन्हा सर का आगमन हुआ। उन्होंने बच्चों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान कर कैंप को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लाभदायक बताया। इस कार्यक्रम में डॉ.ललित शास्त्री, नीतू सय्याम, आशा तिवारी, रोनित विश्वकर्मा, परस राम धीवर,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अनिता पटेल,कार्यक्रम में शामिल 50 स्वयंसेवक उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रमोद धीवर द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here