बलौदाबाजार-जोहार छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ में सरकार बने महज कुछ ही दिन हुए हैं साय राज में सभी प्रशासनिक अधिकारियों को दो टुक कहा है कि अवैध गतिविधियों में कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं जिसके परिपालन में जिले के पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अवैध शराब चकना सेंटरों पर कार्यवाही हो रही है परंतु आबकारी विभाग शासन के निर्देशों को आड़ बनाकर अपनी जेब भर रही है।
क्या है पूरा मामला
अभी का ताजा मामला बलौदाबाजार जिले के आबकारी वित्त कसडोल से निकाल के आ रही है जहां पर आबकारी विभाग कसडोल के द्वारा अवैध शराब कोचीया को कार्यवाही के नाम से डरा धमका कर मोटा रकम वसूल कर छोटी कार्यवाही करके उनको बढ़ावा दे रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिन शनिवार को आबकारी विभाग कसडोल की टीम क्षेत्र में विभिन्न जगह छापेमार करवाई किये अधिकतम कार्यवाही पर पैसा लेनदेन कर आरोपी को छोड़ दिया गया और कुछ आरोपियों के ऊपर में घर तलाशी तथा 34, की कार्यवाही कि वही पत्रकारों ने क्षेत्र में जाकर पता किया तो नाम ना बताने की शर्त पर तीन से भी अधिक शराब बिक्री करने वाले से बातचीत किया जिनमें से सभी ने आबकारी विभाग कंसडोल की समूह को पैसे देने की बात कबूली है। इनमें से अधिकतर शराब विक्रेताओं ने बताया कि जितने भी आबकारी विभाग के अधिकारी आए उन सभी को हम लोग काम को अच्छे से चलाने के लिए माह की शुरुआत और अंतिम में उनके वेतन के अनुरूप पैसा देते थे और कभी-कभी तो उनके कर्मचारी लोग हफ्ते हफ्ते में आकर पेट्रोल और चाय पानी का भी खर्चा ले जाते थे हमें भी इस पर कोई आपत्ति नहीं थी हमारा भी धंधा चल रहा है हमें कोई दिक्कत नहीं है तो कई लोगों ने अपनी मजबूरी और गरीबों को दारू बेचने का कारण बताया है।
* इस संबंध में हमने जिम्मेदार अधिकारी से बात किया तो उनका कहना था कि हमने कल कार्यवाही किया है और अधिक जानकारी हम रजिस्टर को देखकर बता पाएंगे।
एस.आई.आबकारी विभाग कसडोल
* वही ऐसे मामले में भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि अवैध काम करने और उनके संरक्षण देने वाले को नहीं बख्शा जाएगा।