जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
करंट से नर हाथी की मौत। वन अमला पहुंचा मौके पर विभागीय कार्यवाई जारी। धरमजयगढ़ वन मण्डल अंतर्गत बोरो रेंज के खम्हार बूढ़ा बगीचा के पास आज सुबह पैरावट में ढका हुआ मिला है नर हाथी का शव। बताया जा रहा है शव दो दिन पुराना है फि लहाल जांच पता चला कि फ सल रखवाली के लिए खेत मे किसान महिपाल राठिया द्वारा करंट तार लगाया गया था। जिसके संपर्क में आकर हाथी की मौत हुई है घटना में उपयोग उपकरण बरामद कर विभाग आगे की सघन जांच कार्यवाई कर रही है। अब आगे विभागीय जांच व शव के पोस्मार्टम रिपोर्ट बाद सब कुछ साफ होग। धरमजयगढ़ वन मंडल में लगातार हो रही हाथी की मौत। वन विभाग हाथी मौत को रोकने में नाकाम। हम आपको बता दे की वन मंडलाधिकारी जोगावत के कार्यकाल में धरमजयगढ़ वन मंडल में सबसे अधिक हाथी की मौत हुई है।