जोहार छत्तीसगढ़-कोरबा।
कोरबा वनांचल के ग्राम मदनपुर में असीसी चेतना सोसायटी एवं स्थानीय मूलनिवासियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे जिसमे आमंत्रित अतिथि अधिवक्ता अमृत केरकेट्टा, सामाजिक कार्यकर्ता मनहरण यादव, जन चेतना कमेटी के अध्यक्ष बसंत डिक्सेना, एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजा यादव उपस्थित रहे। समाज सेविका सिस्टर ज्ञानी तिर्की जो क्षेत्रीय ग्रामीण अंचलों में जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास शील रहती है। उनके सराहनीय प्रयास से कई विभिन्न अवसरों पर कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र में व्याप्त समस्या के निराकरण, विकास, और जन जागरूकता हेतु अनुभवी और सक्रिय प्रतिनिधियों को संपर्क एवं आमंत्रित कर शासन प्रशासन की योजना जन अधिकार, और विधिक सेवा और जानकारी को जनहित में लाभान्वित करने का कार्य करती हैं। कहते हैं सेवा से बड़ा कोई कर्म नहीं।और मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं,जीवन में जब अवसर मिले साथ, सहयोग, सेवा में तत्पर रहना चाहिए।