जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
अयोध्या राम मंदिर में भगवान श्रीराम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण के लिए अभिमंत्रित अक्षत कलश गांव-गांव तक पहुंच रही है। जिसे हर घर तक पहुंचाने तैयारी चल रही है। धरमजयगढ़ के लिए भी अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत कलश आ गई है। जिसे गायत्री मंदिर में स्थापित किया गया है। जिसे गांव-गांव तक पहुंचाने से पहले नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके तैयारी के लिए गायत्री मंदिर परिसर में बैठक रखी गई थी। कलश यात्रा 21 दिसंबर दिन गुरुवार को प्रात: 11 बजे गायत्री मंदिर से निकलेगी। जो हॉस्पिटल चौक, महात्मा गांधी चौक, बस स्टैंड, पोस्ट ऑफि स मार्ग से होते हुए कापू रोड स्थित राम मंदिर में संपन्न होगी। समापन पश्चात दानदाताओं द्वारा भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस अक्षत कलश शोभायात्रा में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित है। जिसके निमंत्रण के लिए अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत कलश आई है। प्रत्येक सनातनी घर तक अक्षत पहुंचाया जाएगा। जिसके लिए अनेक संगठन अपने अपने स्तर पर कार्य कर रही है। 22जनवरी का दिन बड़े ही हर्षोल्लास एवं ऐतिहासिक दिन होगा। मंदिरों में एक साथ पूजा अर्चना, घरों के सामने रंगोली वहीं संध्या घरों में दीपक जलाकर दीपावली की तरह मनाया जाएगा। कलश शोभायात्रा के लिए हुई बैठक में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य, सनातनी, दानदाता बंधु, माताएं एवं संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।